ETV Bharat / state

इंदौर ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता युवक को पड़ी भारी, अब होगी सख्त कार्रवाई - Indore Car Driver Misbehaviour - INDORE CAR DRIVER MISBEHAVIOUR

खजराना थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साथ बदतमीजी की. पुलिस ने युवक को वाहन में काली फिल्म और हूटर लगाने के मामले में रोका था, जिसके बाद उसने अभद्रता शुरू कर दी. पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. युवक के पिता मंत्री के खास समर्थक बताए जा रहे हैं.

Indore Traffic Police registers case against car driver Karan on charges of indecency
इंदौर ट्रैफिक पुलिस के अभद्रता के आरोप में कार चालक करण के खिलाफ प्रकरण दर्ज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 12:57 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ उनके साथ अभद्रता करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया तो वाहन चालक ने पुलिस के साथ बदतमीजी की. युवक के पिता किसी मंत्री के खास समर्थक बताए जा रहे हैं. प्रकरण दर्ज होने के समय तक युवक थाने में मौजूद था लेकिन बाद में वह भाग गया. पुलिस ने मामले को लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

चालक ने पुलिस से की अभद्रता

इंदौर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा खजराना थाना क्षेत्र पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सूबेदार ब्रजराज और सिपाही विकास ने एक कार चालक को रोका. पुलिस ने बताया कि उस कार में काली फिल्म और हूटर लगा हुआ था जिसके कारण उसे रोका गया. पुलिस कर्मियों ने कार को रोका तो कार चालक करण ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उसे खररजाना थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि कार चालक पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

चंद सेकंड में बाइक चुराकर हो जाता था फरार, अब मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़ा 35 हजार का इनामी बदमाश, 16 बाइकें बरामद

जबलपुर RTO ऑफिस में दलाल की गुंडागर्दी, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से जमकर मारपीट

आरोपी के पिता मंत्री के खास समर्थक

थाना में युवक करण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया. कहा जा रहा है कि प्रकरण दर्ज होने तक आरोपी वहां मौजूद था, लेकिन किसी मंत्री से करण ने बात की और फिर वहां से भाग गया. खरजाना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने कहा कि "पूरे मामले में आरोपी करण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी."

इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ उनके साथ अभद्रता करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया तो वाहन चालक ने पुलिस के साथ बदतमीजी की. युवक के पिता किसी मंत्री के खास समर्थक बताए जा रहे हैं. प्रकरण दर्ज होने के समय तक युवक थाने में मौजूद था लेकिन बाद में वह भाग गया. पुलिस ने मामले को लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

चालक ने पुलिस से की अभद्रता

इंदौर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा खजराना थाना क्षेत्र पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सूबेदार ब्रजराज और सिपाही विकास ने एक कार चालक को रोका. पुलिस ने बताया कि उस कार में काली फिल्म और हूटर लगा हुआ था जिसके कारण उसे रोका गया. पुलिस कर्मियों ने कार को रोका तो कार चालक करण ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उसे खररजाना थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि कार चालक पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

चंद सेकंड में बाइक चुराकर हो जाता था फरार, अब मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़ा 35 हजार का इनामी बदमाश, 16 बाइकें बरामद

जबलपुर RTO ऑफिस में दलाल की गुंडागर्दी, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से जमकर मारपीट

आरोपी के पिता मंत्री के खास समर्थक

थाना में युवक करण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया. कहा जा रहा है कि प्रकरण दर्ज होने तक आरोपी वहां मौजूद था, लेकिन किसी मंत्री से करण ने बात की और फिर वहां से भाग गया. खरजाना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने कहा कि "पूरे मामले में आरोपी करण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.