ETV Bharat / state

इंदौर में मजिस्ट्रेट भी सुरक्षित नहीं, एक कार चालक ने बीच सड़क पर जमकर पीटा - Indore Car Driver Beaten Magistrate

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 3:44 PM IST

इंदौर शहर में गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब तो गुंडे बदमाशों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. रविवार को एक कार चालक युवक ने बीच सड़क पर मजिस्ट्रेट की पिटाई कर दी. जब इंदौर में मजिस्ट्रेट ही सुरक्षित नहीं हैं तो जनता क्या सुरक्षित रहेगी.

INDORE CAR DRIVER BEATEN MAGISTRATE
इंदैर में मजिस्ट्रेट भी सुरक्षित नहीं (ETV Bharat)

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्कूटी पर जा रहे एक मजिस्ट्रेट की कार चालक ने जमकर पिटाई कर दी. मजिस्ट्रेट ने पुलिस से मारपीट के मामले की शिकायत की. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, आरोपी के आपराधिक रिकार्डों को भी खंगाला जा रहा है.

युवक ने मजिस्ट्रेट की जमकर की पिटाई

कनाडिया थाना क्षेत्र में रविवार को मजिस्ट्रेट अपनी स्कूटी से घर का कुछ काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार चालक संजय नागर ने स्कूटी को ओवरटेक किया और स्कूटी के आगे कार लगाकर मजिस्ट्रेट को रोका. इसके बाद उसने मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इस दौरान मजिस्ट्रेट और युवक में जमकर बहस हुई और बात हाथपाई तक पहुंच गई. कार चालक युवक ने मजिस्ट्रेट की जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मजिस्ट्रेट ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. कनाडिया पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक संजय नागर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आरोपी संजय नागर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.

यहां पढ़ें...

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना...

मुरैना में दलित युवती के साथ ज्यादती, बांधकर की गई पिता की पिटाई, पुलिस ने पीड़ित को ही भेजा जेल

पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इंदौर में जिस तरह से मारपीट की घटना सामने आई उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां पुलिस गुंडे और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. वहीं छोटी सी बात को लेकर एक कार चालक ने मजिस्ट्रेट की ही पिटाई कर दी, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. पिटाई की घटना की पुष्टि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा की गई है.

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्कूटी पर जा रहे एक मजिस्ट्रेट की कार चालक ने जमकर पिटाई कर दी. मजिस्ट्रेट ने पुलिस से मारपीट के मामले की शिकायत की. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, आरोपी के आपराधिक रिकार्डों को भी खंगाला जा रहा है.

युवक ने मजिस्ट्रेट की जमकर की पिटाई

कनाडिया थाना क्षेत्र में रविवार को मजिस्ट्रेट अपनी स्कूटी से घर का कुछ काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार चालक संजय नागर ने स्कूटी को ओवरटेक किया और स्कूटी के आगे कार लगाकर मजिस्ट्रेट को रोका. इसके बाद उसने मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इस दौरान मजिस्ट्रेट और युवक में जमकर बहस हुई और बात हाथपाई तक पहुंच गई. कार चालक युवक ने मजिस्ट्रेट की जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मजिस्ट्रेट ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. कनाडिया पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक संजय नागर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आरोपी संजय नागर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.

यहां पढ़ें...

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना...

मुरैना में दलित युवती के साथ ज्यादती, बांधकर की गई पिता की पिटाई, पुलिस ने पीड़ित को ही भेजा जेल

पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इंदौर में जिस तरह से मारपीट की घटना सामने आई उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां पुलिस गुंडे और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. वहीं छोटी सी बात को लेकर एक कार चालक ने मजिस्ट्रेट की ही पिटाई कर दी, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. पिटाई की घटना की पुष्टि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.