इंदौर। इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक पैदल जा रहे थे. एक युवक अलग तरह से चल रहा था. चाल में बदलाव के चलते पुलिस ने दोनों को रोका. उनकी जब तलाशी ली गई तो जूते से पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ये जानना चाह रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला है.
दोनों युवकों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा
बता दें कि इंदौर पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग सहित संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में बाणगंगा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की. इसी दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. इस दौरान उनके पास से किसी तरह का कोई सामान पुलिस को नहीं मिला लेकिन जब युवक के जूते उतार कर तलाशी ली तो उसके अंदर ब्राउन शुगर मिली.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर के पब-बार में सप्लाई करते हैं ब्राउनशुगर
आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान से लाकर इस ब्राउन शुगर को शहर के पब, बार और रेस्टोरेंट में सप्लाई करते हैं. आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों के गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक नाबालिग है. वह मुख्य आरोपी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वहीं, डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.