ETV Bharat / state

युवक की अजीब चाल देखकर इंदौर पुलिस को हुआ शक, जूते चेक किए तो मिली ब्राउन शुगर - Indore Brown Sugar Smuggling - INDORE BROWN SUGAR SMUGGLING

इंदौर पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर की तस्करी में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी के जूते से ब्राउन शुगर जब्त की है. पुलिस को युवक की अजीब चाल पर शक हुआ. इसके बाद गिरफ्तारी की.

Indore Brown Sugar Smuggling
जूते चेक किए तो मिली ब्राउन शुगर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:23 PM IST

इंदौर। इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक पैदल जा रहे थे. एक युवक अलग तरह से चल रहा था. चाल में बदलाव के चलते पुलिस ने दोनों को रोका. उनकी जब तलाशी ली गई तो जूते से पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ये जानना चाह रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला है.

इंदौर डीसीपी हंसराज सिंह (ETV BHARAT)

दोनों युवकों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा

बता दें कि इंदौर पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग सहित संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में बाणगंगा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की. इसी दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. इस दौरान उनके पास से किसी तरह का कोई सामान पुलिस को नहीं मिला लेकिन जब युवक के जूते उतार कर तलाशी ली तो उसके अंदर ब्राउन शुगर मिली.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में पकड़ी गई ससुर-दामाद की जोड़ी, विदेशों में करती थी ब्राउन शुगर की तस्करी, 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

पुलिस ने 8 लाख की ब्राउन शुगर की जब्त, आरोपियों को किया गिरफ्तार, दूसरे मामले में रेप के आरोपी को पकड़ा

इंदौर के पब-बार में सप्लाई करते हैं ब्राउनशुगर

आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान से लाकर इस ब्राउन शुगर को शहर के पब, बार और रेस्टोरेंट में सप्लाई करते हैं. आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों के गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक नाबालिग है. वह मुख्य आरोपी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वहीं, डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर। इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक पैदल जा रहे थे. एक युवक अलग तरह से चल रहा था. चाल में बदलाव के चलते पुलिस ने दोनों को रोका. उनकी जब तलाशी ली गई तो जूते से पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ये जानना चाह रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला है.

इंदौर डीसीपी हंसराज सिंह (ETV BHARAT)

दोनों युवकों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा

बता दें कि इंदौर पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग सहित संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में बाणगंगा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की. इसी दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. इस दौरान उनके पास से किसी तरह का कोई सामान पुलिस को नहीं मिला लेकिन जब युवक के जूते उतार कर तलाशी ली तो उसके अंदर ब्राउन शुगर मिली.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में पकड़ी गई ससुर-दामाद की जोड़ी, विदेशों में करती थी ब्राउन शुगर की तस्करी, 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

पुलिस ने 8 लाख की ब्राउन शुगर की जब्त, आरोपियों को किया गिरफ्तार, दूसरे मामले में रेप के आरोपी को पकड़ा

इंदौर के पब-बार में सप्लाई करते हैं ब्राउनशुगर

आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान से लाकर इस ब्राउन शुगर को शहर के पब, बार और रेस्टोरेंट में सप्लाई करते हैं. आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों के गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक नाबालिग है. वह मुख्य आरोपी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वहीं, डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.