इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. पानी बर्बाद करने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान एक युवक की दूसरे पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पानी की टंकी को लेकर विवाद
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया "खुड़ैल थाना क्षेत्र के दूधिया ग्राम में मजदूरी करने वाले दो पक्ष भिड़ गए. एक दंपती पानी की टंकी में हाथ-पैर धो रहे थे. इसी दौरान वहां पर काम करने वाले कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की. इस पर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. पानी की टंकी पर हाथ-पैर धोने वाली दंपती के घर में घुसकर हमला किया गया. इस दौरान युवक की जमकर पिटाई की गई.
- BJP नेता पर चौकीदार को कार से कुचलने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
- शिवपुरी में जल-जमीन के लिए खूनी खेल, सरपंच ने दलित को इतना पीटा, हो गई मौत
- खंडवा में दलित युवती को पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप, आरोपी के बेटे ने लिया खौफनाक बदला
हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बीचबचाव करने आए एक युवक की भी पिटाई की गई. मारपीट की इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर 4 आरापियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पुलिस पूछतछ कर रही है. साथ ही मारपीट में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडों को जब्त किया.