ETV Bharat / state

बीजेपी नेता मोनू कल्याण के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बोले-होना चाहिए उच्च स्तरीय जांच - Kailash Vijayvargiya Gave Tribute - KAILASH VIJAYVARGIYA GAVE TRIBUTE

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याण के घर पहुंचे. यहां कैलाश विजयवर्गीय ने शोक व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही. बता दें कुछ दिन पहले मोनू कल्याण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

KAILASH VIJAYVARGIYA GAVE TRIBUTE
बीजेपी नेता मोनू कल्याण के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 4:06 PM IST

इंदौर। एमपी के इंदौर जिले में बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याण की हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं बुधवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मृतक मोनू के घर पहुंचे. जहां परिजनों से मुलाकात कैबिनेट मंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही है.

बीजेपी नेता मोनू कल्याण के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

शोक व्यक्त करने मोनू के घर पहुंचे विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'यह पूरा हत्याकांड एक षड़यंत्र के तहत हुआ है. मैं पुलिस से बात करूंगा आखिर घटना की वास्तविक स्थिति क्या है. आरोपी रोज-रोज बयान क्यों बदल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इन्हीं आरोपियों ने मारा है, या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है, यह सामने आना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह साफतौर पर धोखा है. पड़ोसी अगर मिलने आ रहे हैं और वो उन्हें गोली मार दें. यह तो धोखा हुआ. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि गोली उस व्यक्ति ने मारी, जिसकी मोनू ने पांच दिन पहले मदद की थी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. मोनू कल्याण के परिवार के साथ पूरी बीजेपी आज भी खड़ी है.

क्या हुआ था घटनाक्रम

बता दें भगवा यात्रा के लिए इंदौर में बीजेपी नेता कई जगहों पर पोस्टर लगा रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले पीयूष और अर्जन बाइक से आए और थोड़ी देर बातचीत के बाद उन्होंने मोनू पर हमला बोल दिया. दोनों हमलावरों ने पिस्टल से मोनू को गोली मारी. जिसमें दो गोली मोनू कल्याण को लगी. एक गोली सीने और एक हाथ में लगी. बाद में आरोपियों ने हवाई फायर भी किए. घटना के थोड़ी ही देर बाद मोनू की मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

इंदौर में BJP नेता के हत्या के दोनों आरोपियों के घर पर गरजा बुलडोजर, अवैध हिस्सा जमींदोज

इंदौर के BJP नेता की गोली मारकर हत्या के दो आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, कई परतें खुलना बाकी

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली की दोनों युवक भोपाल के मंडीदीप में किसी रिश्तेदार के यहां पर रुके हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद भोपाल पहुंची इंदौर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. बाद में प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया था.

इंदौर। एमपी के इंदौर जिले में बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याण की हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं बुधवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मृतक मोनू के घर पहुंचे. जहां परिजनों से मुलाकात कैबिनेट मंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही है.

बीजेपी नेता मोनू कल्याण के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

शोक व्यक्त करने मोनू के घर पहुंचे विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'यह पूरा हत्याकांड एक षड़यंत्र के तहत हुआ है. मैं पुलिस से बात करूंगा आखिर घटना की वास्तविक स्थिति क्या है. आरोपी रोज-रोज बयान क्यों बदल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इन्हीं आरोपियों ने मारा है, या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है, यह सामने आना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह साफतौर पर धोखा है. पड़ोसी अगर मिलने आ रहे हैं और वो उन्हें गोली मार दें. यह तो धोखा हुआ. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि गोली उस व्यक्ति ने मारी, जिसकी मोनू ने पांच दिन पहले मदद की थी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. मोनू कल्याण के परिवार के साथ पूरी बीजेपी आज भी खड़ी है.

क्या हुआ था घटनाक्रम

बता दें भगवा यात्रा के लिए इंदौर में बीजेपी नेता कई जगहों पर पोस्टर लगा रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले पीयूष और अर्जन बाइक से आए और थोड़ी देर बातचीत के बाद उन्होंने मोनू पर हमला बोल दिया. दोनों हमलावरों ने पिस्टल से मोनू को गोली मारी. जिसमें दो गोली मोनू कल्याण को लगी. एक गोली सीने और एक हाथ में लगी. बाद में आरोपियों ने हवाई फायर भी किए. घटना के थोड़ी ही देर बाद मोनू की मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

इंदौर में BJP नेता के हत्या के दोनों आरोपियों के घर पर गरजा बुलडोजर, अवैध हिस्सा जमींदोज

इंदौर के BJP नेता की गोली मारकर हत्या के दो आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, कई परतें खुलना बाकी

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली की दोनों युवक भोपाल के मंडीदीप में किसी रिश्तेदार के यहां पर रुके हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद भोपाल पहुंची इंदौर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. बाद में प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया था.

Last Updated : Jun 26, 2024, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.