ETV Bharat / state

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पैकैज डिटेल्स - IRCTC SPECIAL TRAIN

दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की विशेष ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. यात्री दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे.

Bharat Gaurav tourist train
दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 6:05 PM IST

इंदौर। भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए विभिन्न जगहों के लिए विशेष पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं दक्षिण भारत के पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है. दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. 9 रातें और 10 दिनों के इस टूर में सैलानी तिरुपति रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.

अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित पैकेज

दक्षिण भारत यात्रा के भारत गौरव ट्रेन में सफर के लिए यात्री इस पैकेज में यात्रा स्‍लीपर क्‍लास सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकेंगे. स्लीपर क्लास के लिए 18 हजार रुपये लगेंगे. थर्ड एसी के लिए 29500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया होगा. वहीं सेकेंड एसी के लिए 39 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. रेलवे द्वारा इस विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. यात्री अलग-अलग माध्यमों से इसके पैकेज बुक कर सकते हैं.

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना (ETV BHARAT)

इंदौर से 16 दिसंबर को रवाना होगी ट्रेन

दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. इस टूरिस्ट ट्रेन में पर्यटक दक्षिण भारत के कई बड़े मंदिरों पर्यटक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर सहित निर्धारित स्टेशनों से चढ़ और उतर सकेंगे. इस यात्रा में आईआरसीटीसी के निर्धारित पैकेज के अनुसार यात्रियों के आने जाने खाने पीने ठहरने की व्यवस्था रहेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रेन छूट जाए तो दूसरे यात्री को सीट मिलने की न करें चिंता, इतनी देर तक किसी को नहीं होगी अलॉट, जानें नियम

प्रशासन ने ऐनवक्त पर बदला ट्रेन का जनरल कोच, रेलवे स्टेशन में भगदड़ जैसी नौबत

इन पर्यटन स्थलों को यात्रा में किया शामिल

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार "आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए दक्षिण भारत यात्रा के इस पैकेज में तिरुपति बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गांधी मंडपम्, कन्याकुमारी और पद्मनाभस्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम सहित अन्य स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

इंदौर। भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए विभिन्न जगहों के लिए विशेष पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं दक्षिण भारत के पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है. दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. 9 रातें और 10 दिनों के इस टूर में सैलानी तिरुपति रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.

अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित पैकेज

दक्षिण भारत यात्रा के भारत गौरव ट्रेन में सफर के लिए यात्री इस पैकेज में यात्रा स्‍लीपर क्‍लास सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकेंगे. स्लीपर क्लास के लिए 18 हजार रुपये लगेंगे. थर्ड एसी के लिए 29500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया होगा. वहीं सेकेंड एसी के लिए 39 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. रेलवे द्वारा इस विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. यात्री अलग-अलग माध्यमों से इसके पैकेज बुक कर सकते हैं.

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना (ETV BHARAT)

इंदौर से 16 दिसंबर को रवाना होगी ट्रेन

दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. इस टूरिस्ट ट्रेन में पर्यटक दक्षिण भारत के कई बड़े मंदिरों पर्यटक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर सहित निर्धारित स्टेशनों से चढ़ और उतर सकेंगे. इस यात्रा में आईआरसीटीसी के निर्धारित पैकेज के अनुसार यात्रियों के आने जाने खाने पीने ठहरने की व्यवस्था रहेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रेन छूट जाए तो दूसरे यात्री को सीट मिलने की न करें चिंता, इतनी देर तक किसी को नहीं होगी अलॉट, जानें नियम

प्रशासन ने ऐनवक्त पर बदला ट्रेन का जनरल कोच, रेलवे स्टेशन में भगदड़ जैसी नौबत

इन पर्यटन स्थलों को यात्रा में किया शामिल

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार "आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए दक्षिण भारत यात्रा के इस पैकेज में तिरुपति बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गांधी मंडपम्, कन्याकुमारी और पद्मनाभस्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम सहित अन्य स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

Last Updated : Nov 6, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.