इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बंदूक के दम पर बैंक लूटने वाला आरोपी आखिरकार इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित कर उसके घर से 3 लाख रुपए जब्त कर लिए थे. आरोपी बैंक लूट की राशि अपनी पत्नी को देकर फरार हो गया था. पुलिस उसकी पत्नी और बच्ची से लगातार पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी यूपी के मैनपुरी और एटा में हो सकता है.
लूट का आरोपी यूपी में अपने पैतृक गांव में था
मैनपुरी में आरोपी की बहन रहती है, जबकि एटा में उसका पैतृक गांव है. इदौर पुलिस ने जब मैनपुरी में उसकी बहन के यहां पर दबिश दी थी तो आरोपी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एटा जिले के अपने पैतृक गांव में है. पुलिस ने आरोपी अरुण सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने आर्थिक तंगी और अपने ऊपर कर्ज का हवाला दिया है. इसी से परेशान होकर उसने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि लूट की घटना के बाद पुलिस ने तकरीबन 1100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने की है.
![Indore bank robbery accused Former armyman arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2024/mp-ind-01-bank-aaropi-raw-mp10019_18072024214916_1807f_1721319556_527.jpg)
ALSO READ : इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, आर्मी में सेवा देने के बाद कैसे बन गया इतना शातिर अपराधी फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटा PNB बैंक, लाखों रुपए लेकर फरार हुए बदमाश |
बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन था आरोपी
इस मामले में एसीपी कृष्ण लाल चंदानी का कहना है "आरोपी इंदौर में वारदात को अंजाम देकर बस से आगरा पहुंचा. वहां से मैनपुरी पहुंचा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मैनपुरी में रहने वाली बहन के पति की तबीयत खराब थी. बहन ने इलाज के लिए पैसे मांगे थे, पैसे उसके पास नहीं थे. इसी के चलते उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि वह काफी दिनों से बेरोजगार था. उसके पास जो बंदूक थी, उस आधार पर कोई भी बैंक उसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी नहीं दे रहा था. नौकरी नहीं मिलने से वह काफी डिप्रेशन में आ गया."