ETV Bharat / state

घर में चल रही थी पूजा और बाहर से लापता हुआ 4 साल का मासूम, नशीले पदार्थ देकर अपहरण की आशंका - Indore Child Missing

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 11 hours ago

बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय बेटा बुधवार को अचानक लापता हो गया. इसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले में अपहरण की आशंका जताते हुए, पुलिस को शिकायत की है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी मुताबिक जब ये घटना घटी तब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था.

INDORE CHILD MISSING
घर के बाहर से लापता हुआ बच्चा (ETV Bharat)

इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से एक बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय मासूम घर के बाहर से गायब हो गया. परिजनों के मुताबिक ब लापता हो गया. धार निवासी राहुल बागवान ने इस मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर बताया गया कि धार निवासी राहुल बागवान अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे कुश के साथ बाणगंगा में रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान बुधवार दोपहर करीब 2 बजे 4 वर्षीय बेटा कुश घर के बाहर खेल रहा था और बाकी सदस्य पूजा में लगे हुए थे. तभी अचानक कुश घर के बाहर से लापता हो गया. परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.

ये भी पढे़ं:-

सीधी से सतना आया युवक किडनैप, पुलिस ने चंद घंटे में खोज निकाला, अपहरण की ये थी वजह

सुधाकर मराठा गैंग के 6 गुर्गे धराए, अपहरण और धमकाने का आरोप, सरगना फरार

नशीले पदार्थ खिलाकर अपहरण करने की आशंका

इसके बाद पूरे मामले की जानकारी बाणगंगा पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदोरिया के मुताबिक, '' परिजनों ने अपहरण की भी आशंका व्यक्त है, जिसके चलते काफी बारीकी से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, परिजन ने कहा कि बच्चा आसानी से किसी के पास नहीं जाता है. कोई उसे खेलने की वस्तु देता है, तो भी किसी के पास नहीं जाता है. इससे शक जताया जा रहा है कि किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण किया है.''

इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से एक बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय मासूम घर के बाहर से गायब हो गया. परिजनों के मुताबिक ब लापता हो गया. धार निवासी राहुल बागवान ने इस मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर बताया गया कि धार निवासी राहुल बागवान अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे कुश के साथ बाणगंगा में रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान बुधवार दोपहर करीब 2 बजे 4 वर्षीय बेटा कुश घर के बाहर खेल रहा था और बाकी सदस्य पूजा में लगे हुए थे. तभी अचानक कुश घर के बाहर से लापता हो गया. परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.

ये भी पढे़ं:-

सीधी से सतना आया युवक किडनैप, पुलिस ने चंद घंटे में खोज निकाला, अपहरण की ये थी वजह

सुधाकर मराठा गैंग के 6 गुर्गे धराए, अपहरण और धमकाने का आरोप, सरगना फरार

नशीले पदार्थ खिलाकर अपहरण करने की आशंका

इसके बाद पूरे मामले की जानकारी बाणगंगा पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदोरिया के मुताबिक, '' परिजनों ने अपहरण की भी आशंका व्यक्त है, जिसके चलते काफी बारीकी से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, परिजन ने कहा कि बच्चा आसानी से किसी के पास नहीं जाता है. कोई उसे खेलने की वस्तु देता है, तो भी किसी के पास नहीं जाता है. इससे शक जताया जा रहा है कि किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण किया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.