इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को एक कार में उसी हुलिए के युवक नजर आए. पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल लिया. पुलिस ने विशाल वर्मा सहित उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
बैंक का कर्ज बढ़ा तो बन गए लुटेरे
मुख्य आरोपी विशाल बीटेक पास है. साथ ही एक कंपनी में काम करता है. कुछ दिनों से उस पर 16 लाख रुपए बैंक कर्ज होगा गया. इसे चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम को निशाना बना शुरू कर दिया. उन्होंने बाणगंगा क्षेत्र में मौजूद एटीएम को निशाना बनाया. मुख्य आरोपी विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब के माध्यम से एटीएम से चोरी करने का तरीका सीथा. यूट्यूब से पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद उसने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.
ALSO READ: सोशल मीडिया पर सीखा एटीएम व बैंक में चोरी करने का तरीका, आखिर पुलिस के जाल में कैसे फंसे बदमाश मुरैना पुलिस ने 3 राज्यों की खाक छानी, 8 सौ किमी के CCTV खंगाले तब मिली चौंकाने वाली कामयाबी |
पूर्व के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
सभी आरोपी उच्च शिक्षित हैं और विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे भी मुख्य आरोपी विशाल द्वारा दिए गए लालच में आ गए. उन्होंने भी एटीएम तोड़कर रुपए लूटने की साजिश रची. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पूर्व के रिकॉर्ड भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों द्वारा एटीएम तोड़ने के लिए किराये की कार का उपयोग किया गया. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.