इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से विभिन्न राज्यों के लिए बस से सफर करने वाले यात्रियों को अब इंदौर आईएसबीटी की सौगात मिलने जा रही है. इस बस स्टैंड से 200 बसों के द्वारा रोज हजारों यात्री देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर सकेंगे. इस आईएसबीटी में बहुत कुछ खास होगा. यह 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
यात्रियों को मिलेगी भारी राहत
दरअसल इंदौर से राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और दक्षिण के राज्यों की ओर जाने वाली बसों के लिए ठहराव के स्थान की बड़ी समस्या थी. इसके अलावा अलग-अलग स्थान पर बसों के बुकिंग काउंटर होने से यात्रियों को भी खासी परेशानी होती थी. वहीं बस ऑपरेटर द्वारा विभिन्न मार्गों पर मनमाने किराए की वसूली भी की जाती थी. यही वजह रही कि इंदौर विकास प्राधिकरण में एक ही स्थान से विभिन्न राज्यों के लिए बसों को चलाने के लिए आईएसबीटी तैयार किया है, जो अगले 3 से 4 महीने में शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जबलपुर एयरपोर्ट पर अब सभी अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़े विमानों की आसानी से होगी नाइट लैंडिंग भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत |
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि ''करीब 100 करोड़ की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में तैयार हो रहा यह बस स्टैंड इंदौर का सबसे बड़ा बस स्टैंड होगा. जहां एक साथ 200 बसें खड़ी हो सकेंगी. वहीं बेसमेंट के 1 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में पार्किंग रहेगी. इसमें करीब 315 कार और 600 से ज्यादा टू व्हीलर पार्क किए जा सकेंगे. साथ ही 150 ऑटो और 160 टैक्सी के लिए भी आईएसबीटी इंदौर में स्थान निर्धारित किया गया है. इस आईएसबीटी को एयरपोर्ट की तर्ज पर शहर के एमआर 10 स्थित कुमेडी में तैयार किया जा रहा है. यहां यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय, ड्राइवर, कंडक्टर के लिए अलग से प्रतिक्षालय व शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, होटल के अलावा मियां बाकी पद्धति से पौधरोपण कर इसे तैयार किया जा रहा है.''