इंदौर। डीआरआई की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से तकरीबन 4.94 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. यह युवक गुजरात का रहने वाला है और विदेश से सोना ला रहा था. सामान्य रूप से चेकिंग में इस युवके के पास से कुछ नहीं मिला लेकिन बारीकी से चेकिंग के बाद यह पकड़ा गया. पुलिस भी युवक से पूछताछ में जुटी है.
4.94 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद
इंदौर एयरपोर्ट पर DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एक मुखबिर सूचना मिली थी कि संयुक्त अरब अमीरात से एक युवक फ्लाइट के माध्यम से बड़ी मात्रा में सोने को इंदौर ला रहा है. इस सूचना के बाद डीआरआई की टीम एक्टिव हो गई और एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचते ही सभी यात्रियों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई.
जूते और अंडरगारमेंट्स में मिला सोना
सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और जब उसकी जांच पड़ताल की तो उसके पास किसी तरह का कोई सोना नहीं मिला. वहीं पकड़े गए आरोपी की जब काफी बारीकी से जांच पड़ताल की गई तो डीआरआई की टीम ने उसे प्राइवेट जगह पर ले जाकर उसके कपड़े खुलवाए और जब तलाशी ली तो अंडरगारमेंट्स के अंदर उसने सोना छुपा रखा था. साथ ही जूते के तलवे में भी एक अलग से सपोर्ट लगाकर उसके अंदर भी सोना छुपा रखा था. इस तरह से डीआरआई की टीम ने 4.94 किलो ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कलर और सिल्वर कोटिंग करके हो रही थी गोल्ड स्मगलिंग, प्राइवेट पार्ट से निकला लाखों का सोना कैप्सूल GRP ने रेलवे स्टेशन में पिता-पुत्र से जब्त किया विदेशी सोना, सवा करोड़ों बताई जा रही कीमत |
पुलिस और डीआरआई टीम पूछताछ में जुटी
आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में वह सोने की सप्लाई कहां करने वाला था. पकड़ा गया आरोपी गुजरात का रहने वाला है. आने वाले दिनों में इस मामले में पुलिस और डीआरआई की टीम खुलासा करेगी.