इंदौर। इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर गुंडों ने हमला किया. 50 से 60 बदमाशों ने चाकू और डंडों से लैस होकर हमला किया. यहां ये गुंडे कई वाहनों से पहुंचे. पहुंचते ही कांग्रेस नेता बब्बू यादव के ऑफिस और घर में घुस गए. इस दौरान बब्बू यादव के घर में कांग्रेस के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, कांग्रेस के पार्षद राजू भदोरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद इन सभी लोगों ने एक कमरे में छुपकर जान बचाी.
पार्षद मुन्ना यादव की भूमिका की जांच
बदमाश वहां से तोड़फोड़ कर फरार हो गए. इसके बाद कांग्रेस नेता सहित अन्य लोगों ने जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. इस मामले को क्षेत्रीय पार्षद मुन्ना यादव से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय पार्षद व इंदौर नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव क्षेत्र में पानी टैंकरों के माध्यम से बंटवाते हैं. कांग्रेस नेता बब्बू यादव अभी क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी बंटवाते हैं. माना जा रहा है कि इसी को लेकर विवाद हुआ.
पानी के टैंकर को लेकर विवाद की संभावना
पिछले दिनों भी पानी के टैंकरों के चलते विवाद सामने आया था. रहवासियों ने परदेसीपुरा पुलिस थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने उस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है "सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है." वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.