ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पर एक महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी के मकान में रहती थी पीड़िता, मामला दर्ज - Policeman molested woman

इंदौर जिले के एरोड्रम थाने में एक 30 वर्षीय महिला ने एक पुलिसकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता आरोपी के मकान में किराए पर रहती थी. इसी दौरान पति की बीमारी के कारण उसने पुलिसकर्मी से रुपए लिए थे. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

INDORE POLICEMAN MOLESTATION WOMAN
इंदौर जिले का एरोड्रम थाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 12:50 PM IST

इंदौर। जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता के साथ पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत लेकर तकरीबन 2 महीने तक थाने और अन्य अधिकारियों के पास भटकती रही. पीड़िता का आरोप है कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे अपने साथ हुई घटना के सबूत लाने पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता ने कुछ सबूत पुलिस वालों को दिखाए. तब जाकर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

आरोपी के मकान में किराए पर रहती थी पीड़िता

ये पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. यहां की एक पीड़िता के साथ मकान मालिक पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. 30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा के घर पर किराए से रहती थी. इसी दौरान पीड़िता के पति की तबीयत खराब हो गई तो गोविंद से कुछ रुपए उधार लिए और इसी के चलते गोविंद ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर आए दिन गोविंद इस तरह से घटनाओं का अंजाम देने लगा. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने उसका मकान खाली कर दिया. लेकिन इसके बाद भी गोविंद पीड़िता के दूसरे घर पर आकर दुष्कर्म करने लगा.

पीड़िता ने एरोड्रम पुलिस पर लगाए आरोप

इन घटनाओं से परेशान होकर पीड़िता ने एरोड्रम पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की, पीड़िता का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने गोविंद शर्मा के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जब पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की तो उन्होंने सबूत लाकर देने पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले के कुछ सबूत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. उसके बाद पुलिस ने इस पूरे ही मामले में पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के इंदौर कोर्ट में जज पर फेंकी जूतों की माला, फैसले से नाराज शख्स घर से कर आया था तैयारी

MP हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बढ़े वेतन पर दिया स्टे, 10 लाख श्रमिकों को झटका

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि ''जब इस पूरे मामले की शिकायत लेकर वह एरोड्रम पुलिस के पास गई तो पुलिस ने उस पर ही प्रकरण दर्ज करने की बात कह कर लौटा दिया. इसके साथ पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही पदस्थ है. जब उसे इस बात की जानकारी लगी तो उसने मुझे थाने पर बुलाकर जमकर पीटा.'' फिलहाल अब इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आने वाले दिनों में आरोपी गोविंद शर्मा को गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि ''एसआई गोविंद शर्मा रेडियो विभाग में पदस्थ है और उसी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.''

इंदौर। जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता के साथ पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत लेकर तकरीबन 2 महीने तक थाने और अन्य अधिकारियों के पास भटकती रही. पीड़िता का आरोप है कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे अपने साथ हुई घटना के सबूत लाने पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता ने कुछ सबूत पुलिस वालों को दिखाए. तब जाकर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

आरोपी के मकान में किराए पर रहती थी पीड़िता

ये पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. यहां की एक पीड़िता के साथ मकान मालिक पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. 30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा के घर पर किराए से रहती थी. इसी दौरान पीड़िता के पति की तबीयत खराब हो गई तो गोविंद से कुछ रुपए उधार लिए और इसी के चलते गोविंद ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर आए दिन गोविंद इस तरह से घटनाओं का अंजाम देने लगा. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने उसका मकान खाली कर दिया. लेकिन इसके बाद भी गोविंद पीड़िता के दूसरे घर पर आकर दुष्कर्म करने लगा.

पीड़िता ने एरोड्रम पुलिस पर लगाए आरोप

इन घटनाओं से परेशान होकर पीड़िता ने एरोड्रम पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की, पीड़िता का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने गोविंद शर्मा के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जब पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की तो उन्होंने सबूत लाकर देने पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले के कुछ सबूत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. उसके बाद पुलिस ने इस पूरे ही मामले में पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के इंदौर कोर्ट में जज पर फेंकी जूतों की माला, फैसले से नाराज शख्स घर से कर आया था तैयारी

MP हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बढ़े वेतन पर दिया स्टे, 10 लाख श्रमिकों को झटका

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि ''जब इस पूरे मामले की शिकायत लेकर वह एरोड्रम पुलिस के पास गई तो पुलिस ने उस पर ही प्रकरण दर्ज करने की बात कह कर लौटा दिया. इसके साथ पुलिसकर्मी गोविंद शर्मा की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही पदस्थ है. जब उसे इस बात की जानकारी लगी तो उसने मुझे थाने पर बुलाकर जमकर पीटा.'' फिलहाल अब इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आने वाले दिनों में आरोपी गोविंद शर्मा को गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि ''एसआई गोविंद शर्मा रेडियो विभाग में पदस्थ है और उसी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.