इंदौर : एमवाय हॉस्पिटल में पिछले दिनों मरीज को एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल ले जाने की बात को लेकर दो एंबुलेंस ड्राइवर आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान एक एंबुलेंस ड्राइवर दीपक वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य एंबुलेंस चालक पर चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कर सख्त कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया गया था. लेकिन जेल से छूटकर उसने और उसके साथियों ने जो हरकत की उसने उसे फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शन
जेल से छूटते ही चाकूबाजी के आरोपी ने एमवाय अस्पताल परिसर में अपने साथियों के साथ केक काटकर जेल से छूटने का जश्न मनाया. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरोपियों को फिर अरेस्ट कर जेल भेजा गया. बताया जाता है कि इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में एंबुलेंस कर्मियों की दो गैंग सक्रिय हैं और इन गैंगों में आए दिन मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने को लेकर विवाद होते रहते हैं. पूर्व में यहां पर गोलीकांड तक की घटना घटित हो चुकी हैं.
Read more - लिस्टेड गुंडे की ऐसे भुलाई गुंडागर्दी, इंदौर में आदिवासी युवक से सड़क पर लेस बंधवाना पड़ा भारी |
डीसीपी ने कहा-
एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को पत्र लिखकर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की है. एमवाय अस्पताल को लेकर डीसीपी हंसराज सिंह ने कहा,'' हॉस्पिटल हम सभी के लिए, आम जन मानस के लिए बहुत महत्वपूर्ण जगह होती है. ऐसी जगह पर ऐसी घटनाएं होती हैं, तो निश्चित ही कार्रवाई होती है. हम ऐसे और भी लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करेंगे.''