इंदौर। इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक मल्टी की बिल्डिंग में छात्रा की सुसाइड से सनसनी फैल गई. शहर के डीबी सिटी में मौजूद एक हाईराइज बिल्डिंग में ये हृदय विदारक घटना घटी. सूत्रों के अनुसार एक बच्ची दौड़ती हुई स्कूल बैग लेकर मल्टी की छत पर पहुंची और खतरनाक तरीके से आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अभी सुसाइड के कारण का पता नहीं लगा है.
परिजन बात करने की स्थिति में नहीं
पुलिस ने मौके पर मौजूद बिल्डिंग के गार्ड व अन्य लोगों से इस बारे में पूरी जानकारी ली. बच्ची की डेडबॉडी को इंदौर के एमवाय के अस्पताल पहुंचाया गया है. छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने बदहवास परिजनों से बात करने की कोशिश की. लेकिन परिजन इस हालत में नहीं थे कि पुलिस गहराई से पूछताछ कर पाती. अब पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, जैसे ही इस इलाके में घटना की जानकारी लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे.
ALSO READ: पति की रोज-रोज मारपीट से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया विडियो वेट लिफ्टिंग-फैशन डिजाइनिंग की शौकीन लड़की की संदिग्ध हालत में मौत |
स्कूल न जाकर मल्टी पर चढ़ी छात्रा
बताया जा रहा है की बच्ची रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए निकली थी. उसके पिता उसे बस स्टॉप तक छोड़ने आए. इसके बाद बच्ची के पिता अपने घर चले गए लेकिन बच्ची मल्टी पर चढ़ गई और सुसाइड कर लिया. बच्ची स्कूल बस न पकड़कर अचानक मल्टी पर क्यों चढ़ी, इस बारे में पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी ले रही है. पुलिस के मुताबिक बच्ची और उसका परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है. मार्च 2024 में वह इंदौर आए. यहां निपानिया इलाके की बिल्डिंग में फ्लैट में वह किराए से रहते हैं.