इंदौर। इंदौर में एक बुजुर्ग की बीड़ी के लिए हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रात को सो रहा था तभी एक युवक उसके पास आया और बीड़ी मांगने लगा. बुजुर्ग ने बीड़ी नहीं दिया तो उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
बीड़ी के लिए बुजुर्ग की हत्या
इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय मनोहर मांग कर खाता था और ग्वाल टोली थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था. वह रात को करीब दो बजे सो रहा था. तभी वहां करण नाम का युवक आया और बुजुर्ग से बीड़ी मांगने लगा. बुजुर्ग ने बीड़ी देने से मना कर दिया. इसके बाद करण ने पास में पड़े बांस से उसकी पिटाई कर दी. इससे बुजुर्ग मनोहर बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी के तलाश में पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बुजुर्ग मनोहर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं, हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.