इंदौर। शहर में चार लोगों ने नशे की हालत में तोड़फोड़ की थी. बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र, निखिल, दीपांशु और जितेंद्र ने क्षेत्र में ही नशे की हालत में उत्पात मचाया. पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले को पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के समक्ष रखा. पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए अनूठी सजा से दंडित करने का आदेश दिया.
इंदौर के लव कुश चौराहे पर लगेगी ड्यूटी
पुलिस कमिश्नर के आदेश के अनुसार ये चारों आरोपी बाणगंगा क्षेत्र में लव कुश चौराहे पर ट्रैफिक संभालेंगे. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि चारों आरोपी चौराहे पर सालभर ट्रैफिक को संभालेंगे. अगर इस दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही बरती गई तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जिला बदर किया जाएगा. बता दें कि इंदौर में पहली बार पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों को पहली बार इस तरह की अनूठी सजा से दंडित किया है. आमतौर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें जिला बदर या रासुका की कार्रवाई करती है.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता युवक को पड़ी भारी, अब होगी सख्त कार्रवाई MP के बड़े शहरों में बिना सिग्नल ट्रैफिक फास्ट करने का यूनीक प्लान, इंदौर में हाईटेक बंदोबस्त |
अपराधियों को सुधारने के लिए पुलिस का कदम
बता दें कि पिछले दिनों जिस तरह से भारतीय न्याय संहिता आई. उसके चलते अपराधियों को सुधारने का मौका देने का भी एक अलग से कानून है. उसी के तहत पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को सुधारने के लिए एक मौका दिया है. इस बारे में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना "चारों आरोपी ट्रैपिक संभालेंगे. इसकी मॉनीटिरिंग संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारी करेंगे."