इंदौर : जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आने से फिर सनसनी फैल गई है. सबसे पहला मामला एक प्राइवेट हॉस्पिटल से सामने आया है, जहां एक मरीज की जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं दूसरा कोरोना पॉजिटिव एक लैब सेंटर की जांच में सामने आया है. तीसरा मामला नीमच का है. इस प्रकार मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 3 नए मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
इंदौर सीएमएचओ ने की पुष्टि
इंदौर सीएमएचओ भूरे सिंह ने बताया '' जो मरीज मिले हैं उन्हें ऑपरेशन के संबंध में जांच करनी थी. जांच में कोरोना होने का पता चला है. फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है. एक को आइसोलेशन में रखा है जबकि दूसरा सामान्य है. फिलहाल खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है क्योंकि दोनों को सामान्य लक्षण हैं.''
Read more - इंदौर नगर निगम घोटाले में ईडी की एंट्री, मुख्य आरोपियों के घर छापेमारी, जब्त किए अहम दस्तावेज |
कोरोना टेस्टिंग बंद नहीं हुई
बता दें कि कोरोना की जांच का पुराना सिस्टम अभी भी लागू है, कोरोना टेस्टिंग बंद नहीं हुई हैं. कोरोना के मामले घटने से इनकी टेस्टिंग में जरूर कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर ज्यादा सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण होने पर लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है. अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आते हैं, तो आप भी कोरोना की जांच सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में करा सकते हैं.