ETV Bharat / state

खुशखबरी ! महिलाओं को प्रति माह ₹1500 देने की प्रक्रिया शुरू, जल्दी खाते में आएगा पैसा - Himachal Women 1500 Rs Pension

हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को जल्द ही 1500 रुपए प्रति माह मिलना शुरू होंगे. वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के लिए जिलेवार राशि का आवंटन भी कर दिया गया है. मंडी जिले में जल्द ही लाभार्थियों के खाते में राशि को डाला जाएगा.

HIMACHAL WOMEN 1500 RS PENSION
मंडी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना प्रक्रिया शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 12:28 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम के बाद आचार संहिता समाप्त हो गई है. इसलिए हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार अब महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने जा रही है. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता से पूर्व 16 मार्च तक योजना के तहत प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही हेतु 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से जिलेवार राशि का आवंटन भी कर दिया गया है.

मंडी में 3187 आवेदन स्वीकार

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला मंडी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मंडी जिले में आदर्श आचार संहिता से पूर्व 6019 आवेदन प्राप्त हुए थे. इन सभी 6019 आवेदनों को सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है. इसके लिए कल्याण विभाग को 2,70,85,583 रुपए की राशि मंडी जिले को प्राप्त भी हो गई है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों की जांच तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जांच के बाद 3187 आवेदन तहसील कल्याण अधिकारियों से प्राप्त हो चुके हैं और इन्हें स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.

लाभार्थियों के खाते में आएंगे ₹4500

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 2832 आवेदनों की जांच तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा आगामी एक-दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी. जांच के बाद इन आवेदनों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और आगामी दिनों में लाभार्थियों के खातों में 4500 रुपए प्रति लाभार्थी जमा हो जाएंगे. बता दें कि ये राशि सरकार द्वारा अप्रैल, मई और जून माह की इकट्ठी दी जा रही है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में लाखों महिलाओं का इंतजार खत्म, सरकार ने 1500 की मासिक पेंशन देने के लिए जारी की 23 करोड़ की राशि

मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम के बाद आचार संहिता समाप्त हो गई है. इसलिए हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार अब महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने जा रही है. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता से पूर्व 16 मार्च तक योजना के तहत प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही हेतु 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से जिलेवार राशि का आवंटन भी कर दिया गया है.

मंडी में 3187 आवेदन स्वीकार

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला मंडी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मंडी जिले में आदर्श आचार संहिता से पूर्व 6019 आवेदन प्राप्त हुए थे. इन सभी 6019 आवेदनों को सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है. इसके लिए कल्याण विभाग को 2,70,85,583 रुपए की राशि मंडी जिले को प्राप्त भी हो गई है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों की जांच तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जांच के बाद 3187 आवेदन तहसील कल्याण अधिकारियों से प्राप्त हो चुके हैं और इन्हें स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.

लाभार्थियों के खाते में आएंगे ₹4500

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 2832 आवेदनों की जांच तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा आगामी एक-दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी. जांच के बाद इन आवेदनों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और आगामी दिनों में लाभार्थियों के खातों में 4500 रुपए प्रति लाभार्थी जमा हो जाएंगे. बता दें कि ये राशि सरकार द्वारा अप्रैल, मई और जून माह की इकट्ठी दी जा रही है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में लाखों महिलाओं का इंतजार खत्म, सरकार ने 1500 की मासिक पेंशन देने के लिए जारी की 23 करोड़ की राशि

Last Updated : Jun 13, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.