ETV Bharat / state

इंडिगो फ्लाइट से महिला भोपाल की उड़ान पर निकली, प्लेन में घुसते ही सीट गायब मिली और फिर... - indigo flight seat missing

Bengaluru Bhopal Flight Seat: भोपाल की लिए निकली यवनिका नाम की 27 साल की महिला के लिए बुधवार को इंडिगो की हवाई उड़ान किसी अजीबो-गरीब सपने से कम नहीं थी. महिला को प्लेन में सीट से कुशन गायब मिला. इसके बाद जो हुआ उसका पूरा ब्यौरा इस फ्लायर ने अपने X-Post पर दिया है.

Indigo Flight Seat Missing
इंडिगो फ्लाइट की सीट प्लेन से गायब
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 11:44 AM IST

Indigo Flight Seat Missing: भोपाल की फ्लायर यवनिका शाह के लिए इंडिगो की उड़ान किसी नाइटमेयर से कम नहीं थी. महिला बैंगलुरु से भोपाल के लिए फ्लाइट लेने कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंची. उसने अपना चेकइन किया और आराम से फ्लाइड की बोर्डिंग का इंतजार करने लगी. शायद इस इंतजार में उसे पता नहीं था कि जब वो प्लेन पर बोर्ड करेगी तो उसे क्या नजारा देखने को मिलेगा. उसे एक बड़ा ही शॉकिंग सर्प्राइज मिलने जा रहा था. यह उड़ान यवनिका के लिए ताउम्र यादगार रहने वाली थी.

एयरक्राफ्ट के गायब सीट की फोटो शेयर की

यवनिका ने जो फोटो अपने एक्स पोस्ट पर शेयर किया है उसमें 3 सीटों से कुशन गायब दिख रहे हैं. प्लेन में अंदर आते ही जब ये नजारा इस फ्लायर के सामने आया तो वो भौचक्की रह गईं. पोस्ट से पता चलता है कि यवनिका काफी दुखी थीं और साथ ही वो एयरलाइन से इसकी शिकायत करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया X का सहारा लिया. घनचक्कर बनीं इस महिला ने काफी वक्त तक सीट को घूरा और फिर उसे अपने मोबाइल के कैमरे से कैप्चर कर लिया.

इंडिगो को टैग कर महिला पैसेंजर ने क्या लिखा

यवनिका शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "इंडिगो, बेहद सुंदर और दिलचस्प है ये. मुझे उम्मीद है कि मै बैंगलुरु से भोपाल सेफ लैंड करुंगी. ये है आपकी फ्लाइट 6E 6465 का हाल." यावनिका के X-Post बायो से पता चलता है कि वो एक बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट हैं जिनकी उम्र 27 साल है. वो लगातार बिजनेस ट्रिप्स के लिए अलग-अलग एयरलाइन्स से यात्रा करती रहती हैं.

इंडिगो ने तत्काल रिप्लाई किया

बिना कुशन वाली सीट से यात्रा करने के अनुभव से ही महिला कांप गई. इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इस मामले में तत्काल इंडिगो ने हस्तक्षेप किया और यवनिका को रिप्लाई किया. इंडिगो ने लिखा कि यह हालात किसी खास वजह से नहीं हैं बल्कि क्लीनिंग और हाइजीन की वजह से किया गया था.

फ्लाइट्स से जुड़ी ये खबरें आपके काम की हैं, जरुर पढ़ें.

राम मंदिर दर्शन के लिए अब इंदौर से अयोध्या की सीधी फ्लाइट, जानें इस नॉन स्टॉप फ्लाइट की टाइमिंग

ग्वालियर-मुंबई के बीच शुरू होगी अब डायरेक्ट फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एक और तोहफा

जबलपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए नई हवाई सेवा, स्पाइसजेट मार्च से शुरू कर रहा 2 नई फ्लाइट्स

इंडिगो एयरलाइन का X-Post पर रिप्लाई

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने महिला को रिप्लाई करते हुए लिखा, "मैम, आपने हमसे बात की इसके लिए धन्यवाद. मगर सीट का कुशन क्लीनिंग के मकसद से फ्लाइट की उड़ान से ठीक पहले हटाया गया था. हमारे केबिन क्रू ने तत्परता के साथ उन यात्रियों को सूचित किया था जिनको यह सीटें अलॉट की गई थीं. यह हमारी रुटीनल प्रक्रिया है ट्रांजिट फ्लाइट में और जब कभी सीट का कुशन बदलने की जरुरत हो. हम अपने कस्टमर्स को उच्च स्तर की साफ सफाई और हाइजीन देने के लिए कमिटेड हैं."

कमेंट्स की बाढ़ आई

इस पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और एयरलाइन की सर्विस से जुड़ी तस्वीरें भी ट्वीट की. कुछ लोगों ने तो एयरलाइन को ट्रोल भी किया. यवनिका का यह पोस्ट 10 लाख से ज्यादा यानि 1.1 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेट में है. मगर जो लोगों की प्रतिक्रिया इस पोस्ट पर आ रही है वो काफी दिलचस्प है. महिला बैंगलुरु, दिल्ली और पंजाब से ताल्लुक रखती हैं या लगातार फ्लाई करती रहती हैं.

Indigo Flight Seat Missing: भोपाल की फ्लायर यवनिका शाह के लिए इंडिगो की उड़ान किसी नाइटमेयर से कम नहीं थी. महिला बैंगलुरु से भोपाल के लिए फ्लाइट लेने कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंची. उसने अपना चेकइन किया और आराम से फ्लाइड की बोर्डिंग का इंतजार करने लगी. शायद इस इंतजार में उसे पता नहीं था कि जब वो प्लेन पर बोर्ड करेगी तो उसे क्या नजारा देखने को मिलेगा. उसे एक बड़ा ही शॉकिंग सर्प्राइज मिलने जा रहा था. यह उड़ान यवनिका के लिए ताउम्र यादगार रहने वाली थी.

एयरक्राफ्ट के गायब सीट की फोटो शेयर की

यवनिका ने जो फोटो अपने एक्स पोस्ट पर शेयर किया है उसमें 3 सीटों से कुशन गायब दिख रहे हैं. प्लेन में अंदर आते ही जब ये नजारा इस फ्लायर के सामने आया तो वो भौचक्की रह गईं. पोस्ट से पता चलता है कि यवनिका काफी दुखी थीं और साथ ही वो एयरलाइन से इसकी शिकायत करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया X का सहारा लिया. घनचक्कर बनीं इस महिला ने काफी वक्त तक सीट को घूरा और फिर उसे अपने मोबाइल के कैमरे से कैप्चर कर लिया.

इंडिगो को टैग कर महिला पैसेंजर ने क्या लिखा

यवनिका शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "इंडिगो, बेहद सुंदर और दिलचस्प है ये. मुझे उम्मीद है कि मै बैंगलुरु से भोपाल सेफ लैंड करुंगी. ये है आपकी फ्लाइट 6E 6465 का हाल." यावनिका के X-Post बायो से पता चलता है कि वो एक बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट हैं जिनकी उम्र 27 साल है. वो लगातार बिजनेस ट्रिप्स के लिए अलग-अलग एयरलाइन्स से यात्रा करती रहती हैं.

इंडिगो ने तत्काल रिप्लाई किया

बिना कुशन वाली सीट से यात्रा करने के अनुभव से ही महिला कांप गई. इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इस मामले में तत्काल इंडिगो ने हस्तक्षेप किया और यवनिका को रिप्लाई किया. इंडिगो ने लिखा कि यह हालात किसी खास वजह से नहीं हैं बल्कि क्लीनिंग और हाइजीन की वजह से किया गया था.

फ्लाइट्स से जुड़ी ये खबरें आपके काम की हैं, जरुर पढ़ें.

राम मंदिर दर्शन के लिए अब इंदौर से अयोध्या की सीधी फ्लाइट, जानें इस नॉन स्टॉप फ्लाइट की टाइमिंग

ग्वालियर-मुंबई के बीच शुरू होगी अब डायरेक्ट फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एक और तोहफा

जबलपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए नई हवाई सेवा, स्पाइसजेट मार्च से शुरू कर रहा 2 नई फ्लाइट्स

इंडिगो एयरलाइन का X-Post पर रिप्लाई

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने महिला को रिप्लाई करते हुए लिखा, "मैम, आपने हमसे बात की इसके लिए धन्यवाद. मगर सीट का कुशन क्लीनिंग के मकसद से फ्लाइट की उड़ान से ठीक पहले हटाया गया था. हमारे केबिन क्रू ने तत्परता के साथ उन यात्रियों को सूचित किया था जिनको यह सीटें अलॉट की गई थीं. यह हमारी रुटीनल प्रक्रिया है ट्रांजिट फ्लाइट में और जब कभी सीट का कुशन बदलने की जरुरत हो. हम अपने कस्टमर्स को उच्च स्तर की साफ सफाई और हाइजीन देने के लिए कमिटेड हैं."

कमेंट्स की बाढ़ आई

इस पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और एयरलाइन की सर्विस से जुड़ी तस्वीरें भी ट्वीट की. कुछ लोगों ने तो एयरलाइन को ट्रोल भी किया. यवनिका का यह पोस्ट 10 लाख से ज्यादा यानि 1.1 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेट में है. मगर जो लोगों की प्रतिक्रिया इस पोस्ट पर आ रही है वो काफी दिलचस्प है. महिला बैंगलुरु, दिल्ली और पंजाब से ताल्लुक रखती हैं या लगातार फ्लाई करती रहती हैं.

Last Updated : Mar 8, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.