कोटा : दिल्ली मुंबई रेल लाइन के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने जा रहा है. इसको लेकर कोटा से दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, उदयपुर, मडगांव सहित कई स्टेशनों पर जाने वाली प्रभावित होगी. ऐसे में 24 ट्रेन को रेलवे ने रद्द कर दिया है, जबकि अन्य कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 19803 कोटा से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से 7 व 14 सितम्बर और वापसी में 19804 माता वैष्णों देवी कटरा से दिनांक 01, 8 व 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग की जगह मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी.
कोटा से दिल्ली की तरफ जाने वाली ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 12909 बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस 6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर को पांच ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20945 एकता नगर निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6, 11 व 13 सितंबर को तीन ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12059 कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर तक 12 ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20957 इंदौर नई दिल्ली सुपरफास्ट 6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर को पांच ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20451 सोगरिया नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर तक 12 ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12247 बांद्रा निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को दो ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12907 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9, 12 और 16 सितंबर को तीन ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12917 गुजरात संपर्क क्रांति 9 और 16 सितंबर को दो ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12449 मडगांव से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली गोवा संपर्क क्रांति 11, 12, 18 व 19 सितंबर को चार ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20985 कोटा से उधमपुर जम्मू के बीच चलने वाली 11 सितंबर को एक ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12964 उदयपुर हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर के बीच 12 ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 09309 इंदौर निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल 6, 8, 13 और 15 सितंबर को चार ट्रिप रद्द रहेगी.
कोटा से मुंबई की तरफ जाने वाली ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 20946 निजामुद्दीन एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10, 12 और 17 सितंबर को तीन ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12908 महाराष्ट्र संपर्क क्रांति 9, 12 व 16 सितंबर को तीन ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20958 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस 7, 9, 12, 14 व 16 सितंबर को पांच ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12910 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ 6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर को पांच ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12060 हजरत निजामुद्दीन कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर तक 12 ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20986 उधमपुर से कोटा 6 व 13 सितंबर को दो ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली सोगरिया एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर तक 12 ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12963 मेवाड़ एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से उदयपुर 6 से लेकर 17 सितंबर तक 12 ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़ से मडगांव गोवा संपर्क क्रांति भी 7, 9, 14 और 16 सितंबर को चार ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 09310 हजरत निजामुद्दीन इंदौर समर स्पेशल 7, 9, 14 व 16 सितंबर को चार ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12918 हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति 7 और 14 सितंबर को दो ट्रिप रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12248 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को 2 ट्रिप रद्द रहेगी.