वाराणसी : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार रविवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी एयरपोर्ट पर उनके फैंस व काशी की जनता ने दोनों का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान खेल प्रेमियों ने ललित को अपने कंधे पर बिठाकर हर-हर महादेव के नारे लगाए. एयरपोर्ट से ललित सीधे बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने अपने ओलंपिक पदक को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया. वहीं राजकुमार अपने गृह जनपद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए.
#WATCH | Varanasi, UP: Indian Hockey Team player Lalit Upadhyay's mother Rita Upadhyay says, " he gave me his medal and i felt a sense of achievement. i don't have words to express my emotions. lalit has become the only double-medalist from varanasi. he was welcomed so heartily by… pic.twitter.com/G3gGwORTqP
— ANI (@ANI) August 11, 2024
एयरपोर्ट से लेकर विश्वनाथ धाम तक रास्ते में लोगों ने ललित का स्वागत किया और जीत की बधाई दी. बता दें कि ललित वाराणसी के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीता है और देश का मान बढ़ाया है. एयरपोर्ट के बाद ललित सीधे विश्वनाथ धाम के धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा को पदक अर्पित कर आशीर्वाद लिया.
एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, मछली शहर सांसद प्रिया सरोज भी एयरपोर्ट पहुंचे. ललित उपाध्याय व दूसरे खिलाड़ी राजकुमार का स्वागत किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में एयरपॉर्ट पहुंचे. काशी वासियों ने कहा कि यह उनके लिए बेहद गर्व की बात है कि उनके शहर का लड़का इतने बड़े मुकाम को हासिल कर रहा है. साथ ही देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा रहा है. वहीं ललित ने कहा कि ये जीत देशवासियों के प्यार से मिली है. परिवार का आशिर्वाद है कि मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं. हर-हर महादेव का जयघोष कर अपने इस मेडल को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया है.
इस दौरान ललित की उपलब्धि देखकर उनके माता-पिता भी भावुक हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है. कहा कि हमें उम्मीद है कि अगली बार ललित गोल्ड मेडल लेकर लेकर आएंगे. वहीं बाबा विश्वनाथ को पदक अर्पित कर ललित ने कहा कि इस बार मेडल का कलर तो नहीं बदला, लेकिन अगली बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा और बाबा को गोल्ड मेडल अर्पित करेंगे.