शिमला: भारतीय टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. क्रिकेटर ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड से शादी रचाई. नौ साल डेट करने के बाद दीपक हुड्डा और उनकी हिमाचली गर्लफ्रेड कोमल ने शुक्रवार को सात फेरे लिए. शादी समारोह को पूरी तरह से निजी रखा गया था. इसमें परिवार के सदस्य के साथ कुछ फ्रेंडस ही शामिल हुए थे. क्रिकेटर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.
हुड्डा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा 'नौ साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत ने हमें इस खूबसूरत दिन तक पहुंचाया. अगर हम एक-दूसरे से थोड़ी देर और जुड़े रहें, ऐसी कहानियां बुनें जो सिर्फ हमारे दिल ही सुन सकें और अगर हम थोड़े खोए हुए लगें, तो माफ करना, क्योंकि हमने आखिरकार एक-दूसरे को पा लिया है. घर में स्वागत है, मेरी लिटल हिमाचली गर्ल. परिवार और दोस्तों की गर्मजोशी से घिरे और उनके आशीर्वाद से सराबोर होकर, हमने हमेशा के लिए अपना रिश्ता शुरू कर दिया. आप सभी का शुक्रिया.
दीपक हुड्डा की शादी पूरी हिन्दू रीति-रिवाजो के साथ हुई. फैन्स दीपक हुड्डा की पोस्ट की काफी पंसद कर रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. दीपक हुड्डा की इंस्टाग्राम पोस्ट में वो अपनी पत्नी के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. लाल रंग की वेडिंग ड्रेस में उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
बता दें कि दीपक हुड्डा हरियाणा के रोहतक जिले से आते हैं. फिलहाल अभी बड़ौदा की रणजी टीम का हिस्सा हैं. दीपक हुड्डा ने 2022 में भारत टीम में पदार्पण किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 10 ODI और 21T-20 मुकाबले खेले हैं. ODI में उनके नाम 153 और T-20 में 368 रन हैं. T-20 में आयरलैंड के खिलाफ वो एक शतक भी जमा चुके हैं, जबकि अपनी ऑफ ब्रेक से वनडे में 3 और टी-20 में 6 विकेट झटक चुके हैं. आईपीएल में हुड्डा राजस्थान, पंजाब किंग्स, एलएसजी जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. वो आईपीएल के 118 मुकाबलों में आठ फिफ्टी सहित 1465 रन बना चुके हैं. वहीं, उनके नाम 10 विकेट भी दर्ज हैं. हुड्डा अंडर-19 भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खतरनाक है शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना, ये हैं लक्षण, इन चीजों को खाने से करें परहेज