धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैड के बीच खेले गए 5वें टेस्ट मैच के बीच एक अलग नजारा देखने को मिला. इस नजारे को देखकर हर हिमाचली का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वहीं, ये फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने बांधे टीम इंडिया की तारीफों के पुल, जानिए क्या कहा ?
भारत ने इंग्लैंड को हराया
बता दें कि इस फोटो में दिख रहे कुछ दर्शक इंग्लैंड के हैं. जो हिमाचली टोपियां पहनकर मैच का आनंद ले रहे हैं. गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया. भारत की घरेलू धरती पर यह लगातार 17वीं सीरीज में जीत रही. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी शिकस्त दी. केवल जो रूट जमकर खेले, उन्होंने 84 रन बनाए. वो आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा कब लेंगे क्रिकेट से संन्यास, खुद किया बड़ा खुलासा
R अश्विन को दूसरी पारी में मिले 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं मिली. वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे. धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर रोहित ब्रिगेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत, पारी और 64 रनों से मेहमानों को चटाई धूल