ETV Bharat / state

लोहरदगा लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक के सुखदेव भगत ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई दिग्गज रहे मौजूद - Sukhdev Bhagat files nomination

Sukhdev Bhagat files nomination. लोहरदगा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

Sukhdev Bhagat files nomination
Sukhdev Bhagat files nomination
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 7:14 PM IST

गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इससे पूर्व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में गुमला शहर के मुख्य मार्ग होते हुए वे डीसी कार्यालय पहुंचे.

नामांकन जुलूस में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम सहित कई दिग्गज नेता शामिल रहे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और झामुमो विधायकों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. सुखदेव भगत के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

लोहरदगा लोकसभा सीट पर झामुमो विधायक चमरा लिंडा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. वहीं, इस पर सुखदेव भगत ने नामांकन से पूर्व चमरा लिंडा को नादान बताया. उन्होंने कहा कि आवेश में आकर चमरा लिंडा ने फैसला किया है और चुनाव मैदान में उतरे हैं, जो आरएसएस और बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा.

सुखदेव भगत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं परिधान मंत्री हैं, जो दिन में चार-पांच बार कपड़े बदलते हैं. उन्हें देश के युवा क्या कर रही है, इस बात की चिंता नहीं है.

नामांकन के बाद नगर भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि देश में अराजकता जैसा माहौल है. प्रधानमंत्री ने देश के लिए कुछ नहीं किया, केवल जुमलेबाजी की है. उन्होंने कहा कि पीएन ने सिर्फ झारखंड के भी आदिवासी मूलवासी को ठगने का काम किया. 2022 तक हर घर को पक्का मकान देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कितने आवास बने, केवल 8 लाख की सूची बनी. इस दौरान चुनावी जनसभा को गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, विधायक भूषण तिर्की सहित अन्य लोगों ने भी संबोधन किया.

गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इससे पूर्व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में गुमला शहर के मुख्य मार्ग होते हुए वे डीसी कार्यालय पहुंचे.

नामांकन जुलूस में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम सहित कई दिग्गज नेता शामिल रहे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और झामुमो विधायकों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. सुखदेव भगत के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

लोहरदगा लोकसभा सीट पर झामुमो विधायक चमरा लिंडा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. वहीं, इस पर सुखदेव भगत ने नामांकन से पूर्व चमरा लिंडा को नादान बताया. उन्होंने कहा कि आवेश में आकर चमरा लिंडा ने फैसला किया है और चुनाव मैदान में उतरे हैं, जो आरएसएस और बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा.

सुखदेव भगत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं परिधान मंत्री हैं, जो दिन में चार-पांच बार कपड़े बदलते हैं. उन्हें देश के युवा क्या कर रही है, इस बात की चिंता नहीं है.

नामांकन के बाद नगर भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि देश में अराजकता जैसा माहौल है. प्रधानमंत्री ने देश के लिए कुछ नहीं किया, केवल जुमलेबाजी की है. उन्होंने कहा कि पीएन ने सिर्फ झारखंड के भी आदिवासी मूलवासी को ठगने का काम किया. 2022 तक हर घर को पक्का मकान देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कितने आवास बने, केवल 8 लाख की सूची बनी. इस दौरान चुनावी जनसभा को गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, विधायक भूषण तिर्की सहित अन्य लोगों ने भी संबोधन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.