बोकारो: इंडिया गठबंधन दलों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बोकारो के सेक्टर थ्री में हुई. जिसमें कांग्रेस, राजद और झामुमो और माले के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें बोकारो विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह को जीत दिलाने की रणनीति बनायी गई. ये बैठक गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई.
इस बैठक में इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपसी समन्वय बनाकर बोकारो सहित चार विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने का संकल्प लिया.
राज्य में महागठबंधन की जीत का किया दावा
इस दौरान मीडिया से बातचीत में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि हमारी हेमंत सोरेन की सरकार ने जो काम किए हैं, उसे आज तक किसी भी सरकार ने किया था. हेमंत सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. हेमंत सरकार के काम को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने झारखंड सहित बोकारो जिले की सभी सीटों पर गठबंधन की जीत का दावा किया है.
इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित- बुद्ध नारायण
वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि हम लोग लालू यादव के सिपाही हैं. बुद्ध नारायण ने कहा कि जो 10 वर्षों से यहां खूंटा गड़ा हुआ है, उसे हम लोग उखाड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा तालमेल पुराना है. हम मिलकर काम करेंगे. बुद्ध नारायण ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत होकर रहेगी, इसे कोई नहीं रोक सकता है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग जो कहते हैं वही करते हैं. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है पेट्रोल के भाव में भी केरोसिन नहीं मिल रहा है.
आपसी समन्वय बनाकर जनता के बीच जाएंगेः श्वेता
वहीं इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर हम लोग चुनाव लड़ेंगे. सभी मिलकर जनता के बीच जाएंगे और जीत के रास्ते को प्रशस्त करेंगे. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें-