ETV Bharat / state

पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का टैग लाइन- जीतने वाले प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव! - Jharkhand Assembly Election

India Alliance preparing for five assembly seats of Palamu. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुट गये हैं. इसी कड़ी में पलामू जिला की पांचों विधानसभा सीट पर भी इंडिया गठबंधन पुरजोर तैयारी में है. यहां पर खास बात ये है कि कांग्रेस की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि जीतने वालों को ही टिकट मिलेगा. इसमें देखना दिलचस्प होगा कि यहां कौन बाजी मारेगा.

India Alliance preparing for elections for five assembly seats of Palamu district
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 5:30 PM IST

पलामूः झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. अगले कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. पलामू जिला में इंडिया गठबंधन 2019 के विधानसभा चुनाव में पांचों सीट हार गई थी. 2024 की लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की स्थिति साफ नहीं हुई. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद की तरफ से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं.

कांग्रेस की तरफ से लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि जीतने वाले प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे. 2019 में डालटनगंज, पांकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी चुनाव हार चुकी है. डालटनगंज और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर अधिक बार हारी है. कांग्रेस के लगातार बयानों के बाद यह कहा जा रहा है कि कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है.

फिलहाल डालटनगंज विधानसभा सीट पर पूर्व केएन त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, लक्ष्मी तिवारी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. पांकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह की दावेदारी है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट ने प्रभात कुमार दुबे उर्फ बडू दुबे समेत कई दावेदार हैं. हुसैनाबाद और छतरपुर में भी दावेदारी है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बार के चुनाव में कई बदलाव होंगे कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है.

जीतने वाले प्रत्याशी के मायने हैं कि चुनाव जीतने वाले ही नेता चुनाव लड़ेंगे. हारने के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा. इंडिया गठबंधन के घटक दलों से भी आग्रह है कि वे जीतने वाले प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारें. पलामू की पांचों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा. -जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, जिलाध्यक्ष, पलामू कांग्रेस.

पलामूः झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. अगले कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. पलामू जिला में इंडिया गठबंधन 2019 के विधानसभा चुनाव में पांचों सीट हार गई थी. 2024 की लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की स्थिति साफ नहीं हुई. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद की तरफ से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं.

कांग्रेस की तरफ से लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि जीतने वाले प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे. 2019 में डालटनगंज, पांकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी चुनाव हार चुकी है. डालटनगंज और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर अधिक बार हारी है. कांग्रेस के लगातार बयानों के बाद यह कहा जा रहा है कि कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है.

फिलहाल डालटनगंज विधानसभा सीट पर पूर्व केएन त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, लक्ष्मी तिवारी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. पांकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह की दावेदारी है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट ने प्रभात कुमार दुबे उर्फ बडू दुबे समेत कई दावेदार हैं. हुसैनाबाद और छतरपुर में भी दावेदारी है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बार के चुनाव में कई बदलाव होंगे कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है.

जीतने वाले प्रत्याशी के मायने हैं कि चुनाव जीतने वाले ही नेता चुनाव लड़ेंगे. हारने के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा. इंडिया गठबंधन के घटक दलों से भी आग्रह है कि वे जीतने वाले प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारें. पलामू की पांचों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा. -जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, जिलाध्यक्ष, पलामू कांग्रेस.

इसे भी पढ़ें- पलामू में कांग्रेस ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- गठबंधन की है सरकार, पर लूट के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का बड़ा आरोप, अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर कर रहे काम, नए उपायुक्त पूर्व डीसी के फैसलों पर लगा रहे रोक

इसे भी पढ़ें- डालटनगंज विधानसभा सीट पर अड़ी कांग्रेस! जीतने वाले प्रत्याशी के क्या हैं मायने? - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.