हजारीबाग: देश में शुरू हुए किसान आंदोलन के तहत आज ग्रामीण भारत बंद बुलाया गया है. हजारीबाग में भी इंडिया अलायंस से जुड़ी पार्टियां इसका समर्थन कर रही हैं. भारत बंद समर्थकों ने डिस्ट्रीक मोड़ चौक को घंटों जाम रखा. अपने झंडे-बैनर के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और उनकी सभी मांगों को जायज बताया. उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं. मोदी ने हजारों की फौज तैनात कर दी है. लेकिन किसान हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा, इंडिया अलायंस उनके साथ खड़ा रहेगा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने भी बंद का समर्थन करते हुए किसानों पर हुए बर्बर हमले की कड़ी निंदा की और आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. इसका परिणाम बहुत बुरा होने वाला है.
मजदूरों और किसानों से काम बंद करने की अपील
संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज (16 फरवरी) 'ग्रामीण भारत बंद' बुलाया गया है. इसके तहत देश के किसानों और मजदूरों से आज अपना काम-काज पूरी तरह बंद करने की अपील की गई है. इस बंद को बुलाने के पीछे किसानों की कई मांगें हैं. इनमें सबसे अहम मांग एमएसपी को लेकर है. किसान बढ़े हुए बिजली बिल को कम करने की भी मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने का उचित भुगतान नहीं मिल रहा है और बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. किसान डीजल-पेट्रोल के दाम भी कम करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा, किसान मनरेगा को मजबूत करने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में सभी श्रमिकों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री अर्जुन मुंड बोले- जल्दबाजी में नहीं लाया जा सकता MSP पर कानून