सीतामढ़ी: 26 अप्रैल से बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू हो गया है. जहां मंगलवार को महागठबंधन प्रत्याशी अर्जुन राय ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम ऋषि पांडे के कार्यालय कक्ष में अपना नामांकन का परिचय दाखिल किया. इस दौरान मौके पर राजद विधायक मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद जलालुद्दीन खान सहित कांग्रेस और महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.
'जनता के पाले में गेंद': वहीं, नामंकन के बाद महागठबंधन प्रत्याशी अर्जुन राय ने कहा कि हमने नामांकन कर दिया है. अब गेंद जनता के पाले में है. अब जनता को तय करना है कि क्या जनता मुझे आशीर्वाद देती है या नहीं. मैं लगातार जनता के बीच जाकर संघर्ष करता रहा हूं. जनता की समस्याओं का निदान करता रहा हूं. 5 साल सांसद भी रहा. 10 साल से लगातार सड़क पर रहकर जनता के लिए संघर्ष कर रहा हूं, आगे भी करता रहंगा. मुझे जनता का आशीर्वाद मिल चुका है.
'तेजस्वी पूरा करते हैं कमिटमेंट': मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राजद प्रत्याशी अर्जुन राय ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार में तो सीतामढ़ी में अर्जुन राय एक बार जो कमिटमेंट करते है उसे पूरा कर के ही रहते है.
"मुझे सभी जाति और वर्गों का आशीर्वाद मिल चुका है. मेरी जीत निश्चित है. रिजल्ट में जनता का आशीर्वाद मिल चुका है. मैं अपने कार्याकल में सीतामढ़ी को एक डेवलप जिला बनाउंगा. एयरपोर्ट, माता जानकी का भव्य मंदिर, समेत कई अन्य निर्माण और बड़े-बड़े काम करवाएंगे." - अर्जुन राय, महागठबंधन प्रत्याशी, सीतामढ़ी
बिहार सरकार में जनसमपर्क मंत्री थे: बता दें कि अर्जुन राय साल 2005 में पहली बार औराई विधान सभा से जदयू प्रत्याशी के रुप में चुनाव जीते थे. वह बिहार सरकार में जनसमपर्क मंत्री भी बने थे. फिर 2009 जदयू से सीतामढ़ी लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए. उन्होंने पीएचडी कर डॉक्टरेट की उपलब्धि हासिल की है. हालांकि 2014 और 2019 में चुनाव हार चुके है. उन्होंने तीसरी बार राजद प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया है.