रांची: राज्य सरकार की गरीबों को फ्री बालू उपलब्ध कराने की योजना को पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने हेमंत सरकार की चुनावी और हवा-हवाई घोषणा बताया है. पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने कहा कि जो नन टैक्स पेयर हैं या गरीब हैं वह बालू का क्या करेंगे. सरयू राय ने कहा कि गरीब या नन टैक्स पेयर बालू लेकर टैक्स पेयर को बेंच देंगे. सरयू राय ने कहा कि सरकार की घोषणा और दावा बेमानी और दिखावा भर है.
सरकार के स्टॉकयार्ड में कितना है बालू-सरयू राय
विधायक ने कहा कि एनजीटी की रोक के बाद राज्य में बालू का कितना स्टॉक यार्ड में है.जेएमडीसी ने कितना बालू स्टॉक में रखा गया है और क्या,गरीब उस जिले में जाकर बालू लेगा. यदि ऐसा हुआ तो जितना का बालू होगा उससे ज्यादा भाड़ा लग जाएगा.ये सारे सवाल हैं जिसका जवाब मिलना बाकी है. सरयू राय ने कहा कि गरीबों को मुफ्त बालू देने की घोषणा सरकार की सोची-समझी प्रचार के नियत से की गई घोषणा है.
सरयू राय हमेशा उलटा चलते हैं- प्रदीप यादव
वहीं दूसरी ओर विधानसभा में पोड़ैयाहट के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है.जनता आनेवाले दिनों में दोबारा अपना आशीर्वाद देकर वर्तमान सरकार को सत्ता में लाएगी.प्रदीप यादव ने कहा कि सरयू राय उल्टा चलने वाले लोग हैं, इसलिए उन ओर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना-बन्ना
गरीबों और नन टैक्स पेयर को मुफ्त बालू की घोषणा को हवा हवाई बताने पर राज्य के स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मुफ्त बालू योजना के लिए जल्द एसओपी बन जाएगा.उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाने पर कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.
ये भी पढ़ें-
केंद्र के प्रति राज्य का गुस्सा वाजिब! जल्द दूर होगी झारखंड में बालू की समस्या: झामुमो-कांग्रेस
झारखंड में बालू की भारी किल्लत, मजदूर हुए बेरोजगार, विकास योजनाओं पर लगी ब्रेक