ETV Bharat / state

झारखंड में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, सभी जिलों में शान से लहराया तिरंगा, लोगों ने याद की शहीदों की कुर्बानी - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Independence Day celebration in Jharkhand. झारखंड में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. इस मौके पर हर जिले में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और आम लोग शामिल हुए.

INDEPENDENCE DAY IN JHARKHAND
अलग-अलग जिलों की स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर (ईटीवी भारत, सौ. एक्स)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 1:45 PM IST

गोड्डाः जिले के गांधी मैदान में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. इस दौरान परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है. सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का भी जिक्र किया.

गोड्डा में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

देवघर: पूरे देश के साथ-साथ देवघर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. देवघर के केकेएन स्टेडियम में मंत्री हफीजूल हसन ने झंडा फहराया और मां भारती को याद किया. झंडा फहराने के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने राज्य की उपलब्धि और देवघर में हुए जनकल्याण कार्यों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य आगे बढ़ने के मार्ग पर अग्रसर है. जितने भी योजना है. उसको देवघर की धरती और झारखंड के विभिन्न जिलों में उतारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने फहराया तिरंग (ईटीवी भारत)

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई मंईयां सम्मान योजना आज महिलाओं को मजबूत कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना, इसलिए इस योजना पर विपक्ष राजनीति कर रही है लेकिन अगर इस योजना के महत्वता के बारे में जानना है तो यहां की महिलाओं से बात करें. मंत्री हफीजुल हसन और जिले के डीसी एसपी ने विशेष वाहन पर चढ़कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.

जामताड़ा: स्वतंत्रता दिवस समारोह जामताड़ा में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके पूर्व उन्होंने परेड की सलामी और निरीक्षण किया. उन्होंने शहीद की वेदी पर जिले वासियों की ओर से पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

इस मौके पर समारोह में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काफी संघर्ष से मिली इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना है. इस मौके पर सामारोह में मंत्री इरफान अंसारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को गिनाया. कहा कि जिले में जो विकास का काम नहीं हो पा रहा था, अब यहां के लोगों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के आशीर्वाद से आज वह मंत्री बने और जामताड़ा में मंत्री रहते राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का मौका मिला.

उन्होंने जामताड़ा में करीब 300 करोड़ की लागत से साइंस सिटी बनाए जाने, नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर को प्रखंड बनाए जाने के अलावा कई योजनाएं शुरू किए जाने की जानकारी दी और कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर झारखंड सरकार कई सौगात जनता को दे रही है. इसमें मुख्यमंत्री मंईया सामान योजना को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सभी बहनों को योजना के तहत राशि देकर सौगात देंगे.

वहीं जिला सत्र न्यायाधीश ने जिला व्यवहार न्यायालय में तिरंगा फहराया. जिला बार एसोसिएशन में झंडत्तोलन कार्यक्रम किया गया. जिला समाहरणालय के अलावे सभी सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, राजनीतिक संगठनों द्वारा धूमधाम के साथ झंडोत्तोलन किया गया.

खूंटीः जिले के कचहरी मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में ड्रम सेट टीम के साथ कुल 11 टुकड़ियों ने भाग लिया. इस मौके पर जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

खूंटी में डीसी और एसपी ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए जिले में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जिले में चल रही कई महत्वपूर्ण योजनाएं गरीब ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन गए हैं.

कोडरमा: आजादी का जश्न कोडरमा में भी धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बागीटांड स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां आन बान और शान से तिरंगा लहराया. मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. जिला पुलिस बल की विभिन्न टुकड़ियों की ओर से आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. मौके पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी गई.

कोडरमा में डीसी ने फराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन उन स्वतंत्रता सेनानी और बलिदानों को नमन करने का है, जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली. इस मौके पर उन्होंने जिले में चलाए जा रहे हैं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी. मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर एसपी अनुदीप सिंह समेत तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

खूंटीः झारखंड के मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर जिले के बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा का भव्य श्रृंगार तिरंगा के रूप में किया गया. धाम के मुख्य पुजारी ने भी तिरंगा के रूप में वस्त्र धारण कर बाबा का पूजन कर तीन रंग के प्रसाद का भोग लगाया गया. 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन से पूर्व बाबा भोलेनाथ तिरंगे से श्रृंगार किया गया. इसके अलावा धाम परिसर को तिरंगे के सजाया गया है. आजादी के दिन भी शिवभक्त बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करने पहुंच रहे हैं.

आम्रेश्वर धाम में पूजा करते पुजारी (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

सीएम हेमंत ने रांची में फहराया तिरंगा, कहा- अक्टूबर तक होंगी 35 हजार नियुक्तियां, पीएचडी करने वालों को हर महीने मिलेंगे 25 हजार - Independence Day 2024

दुमका में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने फहराया तिरंगा, कहा- सभी के चेहरे पर हो मुस्कान, लोकतंत्र का यही है ध्येय - independence day 2024

विधानसभा में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- आज का दिन महान देश का नागरिक होने की देता है खुशी - Independence Day 2024

गोड्डाः जिले के गांधी मैदान में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. इस दौरान परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है. सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का भी जिक्र किया.

गोड्डा में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

देवघर: पूरे देश के साथ-साथ देवघर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. देवघर के केकेएन स्टेडियम में मंत्री हफीजूल हसन ने झंडा फहराया और मां भारती को याद किया. झंडा फहराने के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने राज्य की उपलब्धि और देवघर में हुए जनकल्याण कार्यों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य आगे बढ़ने के मार्ग पर अग्रसर है. जितने भी योजना है. उसको देवघर की धरती और झारखंड के विभिन्न जिलों में उतारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने फहराया तिरंग (ईटीवी भारत)

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई मंईयां सम्मान योजना आज महिलाओं को मजबूत कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना, इसलिए इस योजना पर विपक्ष राजनीति कर रही है लेकिन अगर इस योजना के महत्वता के बारे में जानना है तो यहां की महिलाओं से बात करें. मंत्री हफीजुल हसन और जिले के डीसी एसपी ने विशेष वाहन पर चढ़कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.

जामताड़ा: स्वतंत्रता दिवस समारोह जामताड़ा में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके पूर्व उन्होंने परेड की सलामी और निरीक्षण किया. उन्होंने शहीद की वेदी पर जिले वासियों की ओर से पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

इस मौके पर समारोह में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काफी संघर्ष से मिली इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना है. इस मौके पर सामारोह में मंत्री इरफान अंसारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को गिनाया. कहा कि जिले में जो विकास का काम नहीं हो पा रहा था, अब यहां के लोगों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के आशीर्वाद से आज वह मंत्री बने और जामताड़ा में मंत्री रहते राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का मौका मिला.

उन्होंने जामताड़ा में करीब 300 करोड़ की लागत से साइंस सिटी बनाए जाने, नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर को प्रखंड बनाए जाने के अलावा कई योजनाएं शुरू किए जाने की जानकारी दी और कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर झारखंड सरकार कई सौगात जनता को दे रही है. इसमें मुख्यमंत्री मंईया सामान योजना को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सभी बहनों को योजना के तहत राशि देकर सौगात देंगे.

वहीं जिला सत्र न्यायाधीश ने जिला व्यवहार न्यायालय में तिरंगा फहराया. जिला बार एसोसिएशन में झंडत्तोलन कार्यक्रम किया गया. जिला समाहरणालय के अलावे सभी सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, राजनीतिक संगठनों द्वारा धूमधाम के साथ झंडोत्तोलन किया गया.

खूंटीः जिले के कचहरी मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में ड्रम सेट टीम के साथ कुल 11 टुकड़ियों ने भाग लिया. इस मौके पर जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

खूंटी में डीसी और एसपी ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए जिले में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जिले में चल रही कई महत्वपूर्ण योजनाएं गरीब ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन गए हैं.

कोडरमा: आजादी का जश्न कोडरमा में भी धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बागीटांड स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां आन बान और शान से तिरंगा लहराया. मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. जिला पुलिस बल की विभिन्न टुकड़ियों की ओर से आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. मौके पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी गई.

कोडरमा में डीसी ने फराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन उन स्वतंत्रता सेनानी और बलिदानों को नमन करने का है, जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली. इस मौके पर उन्होंने जिले में चलाए जा रहे हैं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी. मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर एसपी अनुदीप सिंह समेत तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

खूंटीः झारखंड के मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर जिले के बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा का भव्य श्रृंगार तिरंगा के रूप में किया गया. धाम के मुख्य पुजारी ने भी तिरंगा के रूप में वस्त्र धारण कर बाबा का पूजन कर तीन रंग के प्रसाद का भोग लगाया गया. 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन से पूर्व बाबा भोलेनाथ तिरंगे से श्रृंगार किया गया. इसके अलावा धाम परिसर को तिरंगे के सजाया गया है. आजादी के दिन भी शिवभक्त बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करने पहुंच रहे हैं.

आम्रेश्वर धाम में पूजा करते पुजारी (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

सीएम हेमंत ने रांची में फहराया तिरंगा, कहा- अक्टूबर तक होंगी 35 हजार नियुक्तियां, पीएचडी करने वालों को हर महीने मिलेंगे 25 हजार - Independence Day 2024

दुमका में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने फहराया तिरंगा, कहा- सभी के चेहरे पर हो मुस्कान, लोकतंत्र का यही है ध्येय - independence day 2024

विधानसभा में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- आज का दिन महान देश का नागरिक होने की देता है खुशी - Independence Day 2024

Last Updated : Aug 15, 2024, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.