ETV Bharat / state

78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न; 15 अगस्त को लखनऊ में खास इंतजाम, 52 सेकेंड के लिए थमेगा शहर, दिखाई जाएगी फ्री में फिल्म - Independence Day 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 5:57 PM IST

यूपी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न.
यूपी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले विभाजन दिवस मनाया जा रहा है. इसमें जगह-जगह तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विभाजन दिवस पर जनता को संबोधित किया और विभाजन विभीषिका के बारे में बताया. आइए जानते हैं प्रदेश में कहां-कहां क्या-क्या हो रहा है...

LIVE FEED

9:44 PM, 14 Aug 2024 (IST)

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर कांग्रेस और सपा मौन

आगराः विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम में आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सूरसदन सभागार में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद मंच से जमकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जुबानी हमला बोला. कहा कि जो देश के विभाजन के समय हुआ था. वही आज पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहा है. मगर, कांग्रेस चुप है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. फिर भी ये चुप हैं. जिन्होंने इस दंश को झेला. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी का एक भी शहर नहीं है, जिसमें भारत विभाजन की विभीषिका का दौर नहीं देखा हो. उस समय भारत की सीमा में पहुंचने की कोई गारंटी नहीं थीं. इस विभाजन में कितने परिवर उजड़ गए? कितने परिवार बिछड़ गए ? तब अखंड भारत में 30 करोड हिंदू आबादी थी. मगर, करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग विभाजन करने वाले थे. कांग्रेस पार्टी तब सत्ता में आई थी. अब भी सत्ता के मोह में है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत का बंटवारा तभी हो सकता है. ये तभी होगा. जब मेरे शरीर के टुकड़े हो जायेंगे. देश के विभाजन की पीड़ा आज भी लोगों के दिल में है.

7:06 PM, 14 Aug 2024 (IST)

जिन्होंने देश को बांटा, उनके मंसूबे आज भी खराबः मंत्री सुनील शर्मा

बागपतः विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे कबीना मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि जिन्होंने देश को बाांटा था, उनके मंसूबे अभी भी खराब हैं. हमने देश कि बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए परिवार नियोजित करने शुरू कर दिए और दूसरे लोग आबादी बढ़ाने मे लगे हैं. जनसंख्या नियंत्रण या तो सबके लिए एक जैसा हो या सब एक जैसे हो जाएं. उन्होंने कहा कि जिसका संतुलन पहले जैसा था अनुपात अब भी वैसा ही रहना चाहिए. हिन्दुओं का अनुपात घट रहा है. इस दौरान केबिनेट मंत्री की अगुवाई मे पक्का घाट से मौन जुलुस भी निकाला गया और राष्ट्र वंदना चौक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई.

5:56 PM, 14 Aug 2024 (IST)

विभाजन विभीषिका के चित्रों ने इतिहासकारों की नम कर दीं आंखें

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर हर साल विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का अनुरोध किया. मकसद था कि वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास से अवगत कराना. इसको लेकर बुधवार 14 अगस्त को उत्तर रेलवे ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका पर कार्यक्रम आयोजित किया. रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान के वीभत्स दृश्यों को दर्शाया गया. बताया गया कि जिस दिन देश का विभाजन हुआ उस दिन किस तरह का मंजर था. विभाजन विभीषिका पर आयोजित इस प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों को उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, पदम श्री विद्या बिंदु सिंह और जानेमाने इतिहासकार रवि भट्ट ने करीब से निहारा. हृदय विदारक दृश्यों को देखकर इतिहासकारों की भी आंखें नम हो गईं. उन्होंने उस भयानक मंजर पर प्रकाश डाला.

2:14 PM, 14 Aug 2024 (IST)

15 अगस्त को 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा लखनऊ शहर, दिखाई जाएगी फ्री में फिल्म

लखनऊ: भारतीय स्‍वाधीनता की 78वीं वर्षगांठ 15 अगस्त यानी गुरुवार को हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ लखनऊ में मनाई जाएगी. इसके लिए लखनऊ प्रशासन ने शहर के लोगों के लिए कई तरह की तैयारियां कर रखी हैं. इस बार 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा और एक साथ चौराहों के सिग्नल रेड हो जाएंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर भर के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए फ्री में फिल्म देखने की भी व्यवस्था की है.

12:27 PM, 14 Aug 2024 (IST)

सीएम योगी बोले, धर्म के नाम पर भारत को बांटा गया, आज वही स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान में है

लखनऊ: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लोकभवन में श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि हमारी कुछ कमजोरियों ने ही आक्रांताओं को मौका दिया था, तब धर्म के नाम पर बंटवारा हुआ था, आज जातीयता के नाम पर विभाजन की कोशिश की जा रही है. जो 1947 में हुआ था, वही पाकिस्तान में आज भी हो रहा है, वही बांग्लादेश में आज हो रहा है. धर्म, जाति के नाम पर डेढ़ करोड़ हिन्दू गुहार लगा रहे हैं, भारत के सेक्युलरिस्ट अपना मुंह सिले हुए हैं, वोट बैंक के खिसकने के डर से मुंह सिला है, यह सत्ता लोलूप अंग्रेजों के ही मानस पुत्र थे, जिन्हें आज भी कुछ नजर नहीं आ रहा है.

11:53 AM, 14 Aug 2024 (IST)

फतेहपुर की जेल में लिखा गया ऐसा देशभक्ति गीत जिसे सुनते ही देश पर जान न्योछावर करने को तत्काल मन मचलने लगता

फतेहपुर: 15 अगस्त 2024 को हमारा राष्ट्र भारत अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर रहा है. इस मौके पर आजादी के जश्न को मनाने की तैयारी जोरशोर से पूरे देश में चल रही है. घर से बाहर निकलते ही सभी सड़के अभी से तिरंगे से पटी हुई दिख रही हैं. आजादी के उत्सव के मौके पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ यानी कि 75वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई थी. आजादी के इस अमृत महोत्सव’ पर हर भारतवासी अभी से उत्साह से सराबोर लग रहा है. अभी से देश भक्ति गाने जगह जगह गूंजने लगे हैं. इन्ही गानों में से एक गाना है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए भी है. जिसे सुनते ही देश पर जान न्योछावर करने को तत्काल मन मचलने लगता है. आपको बता दें कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए' यह गीत उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जेल में रहकर श्यामलाल गुप्त पार्षद ने लिखा था. यह गीत आज भी भारत माता की गौरव गाथा को अविस्मरणीय बना रहा है. इस गीत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका थी.

फतेहपुर का जिला कारागार.
फतेहपुर का जिला कारागार. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:38 AM, 14 Aug 2024 (IST)

सीएम योगी के नेतृत्व में निकली विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा

लखनऊ: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदेशभर में बुधवार को मनाया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लखनऊ में 'विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा' निकली गई. मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया. इसके बाद पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख नेताओं ने मौन यात्रा निकाली.

लखनऊ में मौन यात्रा निकालते सीएम योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ में मौन यात्रा निकालते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:35 AM, 14 Aug 2024 (IST)

विभाजन की विभीषिका पर आरपीएफ ने निकाली बाइक रैली, स्काउट्स गाइड ने प्रभात फेरी

लखनऊ: विभाजन विभीषिका के अंतर्गत बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल कार्यालय से आरपीएफ के जवानों ने बाइक रैली निकाली. इस रैली का शुभारंभ उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने झंडा दिखा कर किया. यह रैली मंडल कार्यालय से शुरू होकर चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम पर समाप्त हुई. यहां से स्काउट गाइड, खिलाड़ियों और मंडल के अधिकारियों ने चारबाग स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक एक प्रभात फेरी/ पैदल मार्च का आयोजन किया. इस पैदल मार्च का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक उत्तर एसएम शर्मा ने किया.

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले विभाजन दिवस मनाया जा रहा है. इसमें जगह-जगह तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विभाजन दिवस पर जनता को संबोधित किया और विभाजन विभीषिका के बारे में बताया. आइए जानते हैं प्रदेश में कहां-कहां क्या-क्या हो रहा है...

LIVE FEED

9:44 PM, 14 Aug 2024 (IST)

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर कांग्रेस और सपा मौन

आगराः विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम में आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सूरसदन सभागार में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद मंच से जमकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जुबानी हमला बोला. कहा कि जो देश के विभाजन के समय हुआ था. वही आज पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहा है. मगर, कांग्रेस चुप है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. फिर भी ये चुप हैं. जिन्होंने इस दंश को झेला. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी का एक भी शहर नहीं है, जिसमें भारत विभाजन की विभीषिका का दौर नहीं देखा हो. उस समय भारत की सीमा में पहुंचने की कोई गारंटी नहीं थीं. इस विभाजन में कितने परिवर उजड़ गए? कितने परिवार बिछड़ गए ? तब अखंड भारत में 30 करोड हिंदू आबादी थी. मगर, करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग विभाजन करने वाले थे. कांग्रेस पार्टी तब सत्ता में आई थी. अब भी सत्ता के मोह में है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत का बंटवारा तभी हो सकता है. ये तभी होगा. जब मेरे शरीर के टुकड़े हो जायेंगे. देश के विभाजन की पीड़ा आज भी लोगों के दिल में है.

7:06 PM, 14 Aug 2024 (IST)

जिन्होंने देश को बांटा, उनके मंसूबे आज भी खराबः मंत्री सुनील शर्मा

बागपतः विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे कबीना मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि जिन्होंने देश को बाांटा था, उनके मंसूबे अभी भी खराब हैं. हमने देश कि बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए परिवार नियोजित करने शुरू कर दिए और दूसरे लोग आबादी बढ़ाने मे लगे हैं. जनसंख्या नियंत्रण या तो सबके लिए एक जैसा हो या सब एक जैसे हो जाएं. उन्होंने कहा कि जिसका संतुलन पहले जैसा था अनुपात अब भी वैसा ही रहना चाहिए. हिन्दुओं का अनुपात घट रहा है. इस दौरान केबिनेट मंत्री की अगुवाई मे पक्का घाट से मौन जुलुस भी निकाला गया और राष्ट्र वंदना चौक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई.

5:56 PM, 14 Aug 2024 (IST)

विभाजन विभीषिका के चित्रों ने इतिहासकारों की नम कर दीं आंखें

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर हर साल विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का अनुरोध किया. मकसद था कि वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास से अवगत कराना. इसको लेकर बुधवार 14 अगस्त को उत्तर रेलवे ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका पर कार्यक्रम आयोजित किया. रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान के वीभत्स दृश्यों को दर्शाया गया. बताया गया कि जिस दिन देश का विभाजन हुआ उस दिन किस तरह का मंजर था. विभाजन विभीषिका पर आयोजित इस प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों को उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, पदम श्री विद्या बिंदु सिंह और जानेमाने इतिहासकार रवि भट्ट ने करीब से निहारा. हृदय विदारक दृश्यों को देखकर इतिहासकारों की भी आंखें नम हो गईं. उन्होंने उस भयानक मंजर पर प्रकाश डाला.

2:14 PM, 14 Aug 2024 (IST)

15 अगस्त को 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा लखनऊ शहर, दिखाई जाएगी फ्री में फिल्म

लखनऊ: भारतीय स्‍वाधीनता की 78वीं वर्षगांठ 15 अगस्त यानी गुरुवार को हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ लखनऊ में मनाई जाएगी. इसके लिए लखनऊ प्रशासन ने शहर के लोगों के लिए कई तरह की तैयारियां कर रखी हैं. इस बार 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा और एक साथ चौराहों के सिग्नल रेड हो जाएंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर भर के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए फ्री में फिल्म देखने की भी व्यवस्था की है.

12:27 PM, 14 Aug 2024 (IST)

सीएम योगी बोले, धर्म के नाम पर भारत को बांटा गया, आज वही स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान में है

लखनऊ: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लोकभवन में श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि हमारी कुछ कमजोरियों ने ही आक्रांताओं को मौका दिया था, तब धर्म के नाम पर बंटवारा हुआ था, आज जातीयता के नाम पर विभाजन की कोशिश की जा रही है. जो 1947 में हुआ था, वही पाकिस्तान में आज भी हो रहा है, वही बांग्लादेश में आज हो रहा है. धर्म, जाति के नाम पर डेढ़ करोड़ हिन्दू गुहार लगा रहे हैं, भारत के सेक्युलरिस्ट अपना मुंह सिले हुए हैं, वोट बैंक के खिसकने के डर से मुंह सिला है, यह सत्ता लोलूप अंग्रेजों के ही मानस पुत्र थे, जिन्हें आज भी कुछ नजर नहीं आ रहा है.

11:53 AM, 14 Aug 2024 (IST)

फतेहपुर की जेल में लिखा गया ऐसा देशभक्ति गीत जिसे सुनते ही देश पर जान न्योछावर करने को तत्काल मन मचलने लगता

फतेहपुर: 15 अगस्त 2024 को हमारा राष्ट्र भारत अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर रहा है. इस मौके पर आजादी के जश्न को मनाने की तैयारी जोरशोर से पूरे देश में चल रही है. घर से बाहर निकलते ही सभी सड़के अभी से तिरंगे से पटी हुई दिख रही हैं. आजादी के उत्सव के मौके पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ यानी कि 75वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई थी. आजादी के इस अमृत महोत्सव’ पर हर भारतवासी अभी से उत्साह से सराबोर लग रहा है. अभी से देश भक्ति गाने जगह जगह गूंजने लगे हैं. इन्ही गानों में से एक गाना है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए भी है. जिसे सुनते ही देश पर जान न्योछावर करने को तत्काल मन मचलने लगता है. आपको बता दें कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए' यह गीत उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जेल में रहकर श्यामलाल गुप्त पार्षद ने लिखा था. यह गीत आज भी भारत माता की गौरव गाथा को अविस्मरणीय बना रहा है. इस गीत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका थी.

फतेहपुर का जिला कारागार.
फतेहपुर का जिला कारागार. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:38 AM, 14 Aug 2024 (IST)

सीएम योगी के नेतृत्व में निकली विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा

लखनऊ: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदेशभर में बुधवार को मनाया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लखनऊ में 'विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा' निकली गई. मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया. इसके बाद पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख नेताओं ने मौन यात्रा निकाली.

लखनऊ में मौन यात्रा निकालते सीएम योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ में मौन यात्रा निकालते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:35 AM, 14 Aug 2024 (IST)

विभाजन की विभीषिका पर आरपीएफ ने निकाली बाइक रैली, स्काउट्स गाइड ने प्रभात फेरी

लखनऊ: विभाजन विभीषिका के अंतर्गत बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल कार्यालय से आरपीएफ के जवानों ने बाइक रैली निकाली. इस रैली का शुभारंभ उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने झंडा दिखा कर किया. यह रैली मंडल कार्यालय से शुरू होकर चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम पर समाप्त हुई. यहां से स्काउट गाइड, खिलाड़ियों और मंडल के अधिकारियों ने चारबाग स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक एक प्रभात फेरी/ पैदल मार्च का आयोजन किया. इस पैदल मार्च का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक उत्तर एसएम शर्मा ने किया.

Last Updated : Aug 14, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.