कुरुक्षेत्र: आज देश आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र में ध्वजारोहण किया. यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में हुआ. इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा तैयार भी पूरी की गई है. थानेसर के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करने के उपरांत पिपली पुलिस लाइन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया.
'देश के लिए गौरव का दिन': सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. आज हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. मैं हमारी आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों को पूरे हरियाणा की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. यह गर्व की बात है देश की स्वतंत्रता में हरियाणावासियों ने अहम भूमिका निभाई.
'हरियाणा के जवानों ने दिया बलिदान': 1857 की क्रांति अंबाला छावनी से शुरू हुई. इसको देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से 538 करोड़ रुपए से शहीद स्मारक का निर्माण करा रही है. इससे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सकेगी. सीएम ने कहा कि शहीदों के योगदान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है.
देश का गर्व खिलाड़ी: हरियाणा के युवाओं ने हमें हमेशा ही देश में गौरवान्वित किया है. हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में हरियाणा खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. सरकार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 6 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रांज मेडल जीतने वाले को 2.5 करोड़ रुपए दे रही है. यह देश में खिलाड़ियों को देने वाली नगर राशि में सबसे ज्यादा है. सीएम ने कहा कि इसके अलावा सरकार उन्हें सरकारी नौकरी भी दे रही है.
लखपति दीदी बनाने का फैसला पीएम ने लिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का फैसला किया है. हरियाणा में भी 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. पहले चरण में 62 हजार महिलाओं को सरकार लखपति दीदी बनाया जाएगा. पंचायती राज संस्थान में महिलाओं को 50% आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अंग्रेज़ों की दुश्मन "बुलबुल",जानिए कौन थी वो महिला जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने दी थी फांसी ? - Independence day 2024