लखनऊ: भारतीय स्वाधीनता की 78वीं वर्षगांठ 15 अगस्त यानी गुरुवार को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ लखनऊ में मनाई जाएगी. इसके लिए लखनऊ प्रशासन ने शहर के लोगों के लिए कई तरह की तैयारियां कर रखी हैं. इस बार 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा और एक साथ चौराहों के सिग्नल रेड हो जाएंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर भर के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए फ्री में फिल्म देखने की भी व्यवस्था की है.
52 सेकेंड के लिए थम जाएगा शहर: डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9:15 बजे झंडा रोहण करेंगे. इसी समय पूरा शहर 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा. सभी चौराहों पर लगे सिग्नल रेड हो जाएंगे और एक साथ राष्ट्रगान होगा. जिसका प्रसारण पूरे शहर में होगा. इसके लिए जगह जगह कर LED स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे. हर चौराहे पर एक नोडल अफसर खड़ा होगा, जो ट्रैफिक को रोक देगा.
फ्री में दिखाई जाएंगी मल्टीप्लेक्स में फिल्म: डीएम ने बताया कि, स्वतत्रंता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खास व्यवस्था की है. उन्हें इस दिन सिनेमा हॉल में फ्री में फिल्म देखने का मौका दिया जाएगा. हालांकि यह व्यवस्था 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर होगी. इसका लाभ 2600 लोगों को 15 मल्टीप्लैक्स में मिलेगा. इन सभी हॉल में फाइटर फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.
- वेव गोमतीनगर में 12:30 ऑडी 3, क्षमता 228
- सिनेपोलिस वन अवध गोमती नगर में 1 बजे, ऑडी 6, क्षमता 163
- सिनेपोलिस फन रिपब्लिक गोमती नगर में 1:15, ऑडी 3, क्षमता 217
- PVR सहारागंज में 12:30, ऑडी 3, क्षमता 202
- PVR सिंगापुर मॉल में 12:45, ऑडी 2, क्षमता 194
- PVR फिनिक्स में 1 बजे ऑडी 5, क्षमता 124
- PVR लुलु मॉल में 12:30, ऑडी 1, क्षमता 74
- Inox गार्डन गैलेरिया तेलीबाग में 12:30, ऑडी 1, क्षमता 144
- Inox उमराव निशातगंज में 12:30, ऑडी 3, क्षमता 215
- Inox क्राऊन चिनहट में 12:30, ऑडी 1, क्षमता139
- Inox एमराल्ड आशियाना में 12:45, ऑडी 7, क्षमता 133
- Inox प्लासियों में 1 बजे, ऑडी 5, क्षमता 133
- मूवीमैक्स आलमबाग में 12 बजे, ऑडी 3, क्षमता 174
- अन्तास डीडी सिनेमा गोमतीनगर विस्तार में 12 बजे, ऑडी 2, क्षमता 162
- DRS सिनेमा गोमतीनगर में 12:45 बजे , ऑडी 1, क्षमता 296
छात्रों और बुजुर्गों के लिए रिजर्व होंगी सीट: डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि, इन सभी 15 मल्टीप्लैक्स में देश भक्ति फिल्म फाइटर दिखाई जाएगी. हालांकि इसके लिए भी कुछ आरक्षण निर्धारित है. सिनेपोलिस गोमतीनगर और PVR फिनिक्स आलमबाग बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा अन्य 13 मल्टीप्लेक्स में 30 प्रतिशत सीनियर सिटीजन, 30 प्रतिशत स्कूलों कॉलेज के छात्रों, 30 प्रतिशत आम जनता और 10 प्रतिशत दिव्यांगों के लिए आरक्षित है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ पीजीआई की लेडी डॉक्टर को 6 दिनों तक किया डिजिटल अरेस्ट; 2 करोड़ 81 लाख रुपये ठगे