ETV Bharat / state

रुड़की में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, गन्ना भुगतान और स्मार्ट मीटर का विरोध - Farmers protest in Roorkee

Farmers protest in Roorkee, रुड़की में किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान गन्ना भुगतान और स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

FARMERS PROTEST IN ROORKEE
रुड़की में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 7:49 PM IST

रुड़की में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू (ETV BHARAT)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर तहसील परिसर में भारी संख्या में किसान धरने पर बैठ गए. उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. किसानों का कहना है कि उनका बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने बिजली स्मार्ट मीटर लगाए जाने का भी विरोध किया है. किसानों ने सोनाली पुल के निर्माण समेत अन्य कई मांगे रखी हैं.

बता दें रुड़की तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बुधवार को सैंकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा इकबालपुर शुगर मिल पर साल 2018 और 2019 का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सो करोड़ से अधिक है जो अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा क्षेत्र में बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. जिसका वह विरोध करते हैं. उनका कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो 15 से 20 दिन में रिचार्ज करना पड़ेगा. उन्होंने कहा जिस हालात में किसान की फसलों के भुगतान डेढ़ साल या दो साल में होतें हों तो वह किसान 15 से 20 दिन या फिर एक महीने में रिचार्ज कैसे करेगा.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्मार्ट मीटर को बड़े शहरों में लगाया जाए. इसी के साथ उन्होंने पिछले करीब डेढ़ साल से बंद पड़े सोनाली पुल के निर्माण की बात कही. उन्होंने कहा सोलानी पुल बंद होने से स्कूली बच्चों समेत सभी लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. इस पुल को तत्काल बनवाया जाए. उन्होंने कहा लिब्बरहेड़ी गांव का पुल भी पिछले काफी समय लंबे से बंद है. उस पुल का भी जल्द निर्माण कराया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर वह आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा आज अन्नदाता भूखों मरने की कगार पर है. किसान का बकाया भुगतान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तबतक उनका धरना जारी रहेगा.

पढ़ें- राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर दिया बड़ा बयान, सिख समाज को लेकर भी कही बड़ी बात - Farmer leader Rakesh Tikait

रुड़की में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू (ETV BHARAT)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर तहसील परिसर में भारी संख्या में किसान धरने पर बैठ गए. उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. किसानों का कहना है कि उनका बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने बिजली स्मार्ट मीटर लगाए जाने का भी विरोध किया है. किसानों ने सोनाली पुल के निर्माण समेत अन्य कई मांगे रखी हैं.

बता दें रुड़की तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बुधवार को सैंकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा इकबालपुर शुगर मिल पर साल 2018 और 2019 का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सो करोड़ से अधिक है जो अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा क्षेत्र में बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. जिसका वह विरोध करते हैं. उनका कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो 15 से 20 दिन में रिचार्ज करना पड़ेगा. उन्होंने कहा जिस हालात में किसान की फसलों के भुगतान डेढ़ साल या दो साल में होतें हों तो वह किसान 15 से 20 दिन या फिर एक महीने में रिचार्ज कैसे करेगा.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्मार्ट मीटर को बड़े शहरों में लगाया जाए. इसी के साथ उन्होंने पिछले करीब डेढ़ साल से बंद पड़े सोनाली पुल के निर्माण की बात कही. उन्होंने कहा सोलानी पुल बंद होने से स्कूली बच्चों समेत सभी लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. इस पुल को तत्काल बनवाया जाए. उन्होंने कहा लिब्बरहेड़ी गांव का पुल भी पिछले काफी समय लंबे से बंद है. उस पुल का भी जल्द निर्माण कराया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर वह आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा आज अन्नदाता भूखों मरने की कगार पर है. किसान का बकाया भुगतान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तबतक उनका धरना जारी रहेगा.

पढ़ें- राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर दिया बड़ा बयान, सिख समाज को लेकर भी कही बड़ी बात - Farmer leader Rakesh Tikait

Last Updated : Sep 4, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.