बेमेतरा : बिलासपुर जिले के सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ पुलिस की अभद्रता का मामला तूल पकड़ रहा है. बेमेतरा जिले के राजस्व अधिकारियों ने इस मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राजस्व अधिकारियों ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
अभद्र व्यवहार पर एक्शन की मांग : राजस्व अधिकारियों द्वारा बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 17 नवंबर को नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा अपने परिजनों से साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. तभी सरकंडा थाना की पुलिस ने उनके साथ अभद्रता किया और शराब के नशे ने होने झूठे केस में फंसाने की साजिश की. इस घटना से सभी प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है.
सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. इस केस में उचित न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर सर के जरिए हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ताकि किसी भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ आगे ऐसा कोई अभद्रता न हो, गरिमा सभी की बनी रहे और आपसी समन्वय से काम हो सके. : प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर, बेमेतरा
प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर सीधा हमला : राजस्व अधिकारियों में अपने ज्ञापन में इस घटना को शासन प्रशासन के बीच आपसी सम्मान और समन्वय की भावना के खिलाफ बताया है. उन्होंने किसी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ इस प्रकार के दुर्व्यवहार को प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर सीधा प्रहार करार दिया है. बेमेतरा जिला के राजस्व अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर हैं.