ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार से अभद्रता का मामला गरमाया, निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन - INDECENCY WITH NAIB TEHSILDAR

बेमेतरा के राजस्व अधिकारियों ने बिलासपुर में नायब तहसीलदार से थाने में हुई अभद्रता के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर जांच की मांग की है.

indecency with Naib Tehsildar in Bilaspur
नायब तहसीलदार से थाने में अभद्रता का विरोध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 8:44 PM IST

बेमेतरा : बिलासपुर जिले के सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ पुलिस की अभद्रता का मामला तूल पकड़ रहा है. बेमेतरा जिले के राजस्व अधिकारियों ने इस मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राजस्व अधिकारियों ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

अभद्र व्यवहार पर एक्शन की मांग : राजस्व अधिकारियों द्वारा बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 17 नवंबर को नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा अपने परिजनों से साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. तभी सरकंडा थाना की पुलिस ने उनके साथ अभद्रता किया और शराब के नशे ने होने झूठे केस में फंसाने की साजिश की. इस घटना से सभी प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है.

निष्पक्ष जांच को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat)

सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. इस केस में उचित न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर सर के जरिए हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ताकि किसी भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ आगे ऐसा कोई अभद्रता न हो, गरिमा सभी की बनी रहे और आपसी समन्वय से काम हो सके. : प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर, बेमेतरा

प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर सीधा हमला : राजस्व अधिकारियों में अपने ज्ञापन में इस घटना को शासन प्रशासन के बीच आपसी सम्मान और समन्वय की भावना के खिलाफ बताया है. उन्होंने किसी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ इस प्रकार के दुर्व्यवहार को प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर सीधा प्रहार करार दिया है. बेमेतरा जिला के राजस्व अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर हैं.

नगरी निकाय चुनाव से पहले छग भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी तेज
ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला

बेमेतरा : बिलासपुर जिले के सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ पुलिस की अभद्रता का मामला तूल पकड़ रहा है. बेमेतरा जिले के राजस्व अधिकारियों ने इस मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राजस्व अधिकारियों ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

अभद्र व्यवहार पर एक्शन की मांग : राजस्व अधिकारियों द्वारा बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 17 नवंबर को नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा अपने परिजनों से साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. तभी सरकंडा थाना की पुलिस ने उनके साथ अभद्रता किया और शराब के नशे ने होने झूठे केस में फंसाने की साजिश की. इस घटना से सभी प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है.

निष्पक्ष जांच को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat)

सरकंडा में नायब तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. इस केस में उचित न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर सर के जरिए हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ताकि किसी भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ आगे ऐसा कोई अभद्रता न हो, गरिमा सभी की बनी रहे और आपसी समन्वय से काम हो सके. : प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर, बेमेतरा

प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर सीधा हमला : राजस्व अधिकारियों में अपने ज्ञापन में इस घटना को शासन प्रशासन के बीच आपसी सम्मान और समन्वय की भावना के खिलाफ बताया है. उन्होंने किसी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ इस प्रकार के दुर्व्यवहार को प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर सीधा प्रहार करार दिया है. बेमेतरा जिला के राजस्व अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर हैं.

नगरी निकाय चुनाव से पहले छग भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी तेज
ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला
Last Updated : Nov 21, 2024, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.