रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सामूहिक हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों को सुलझाना अब पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती जैसी हो गई है. कुछ दिनों पहले बलौदाबाजर में टोना-टोटका के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. रविवार को सुकमा में एक ही परिवार के 5 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में भी टोना-टोटका के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
सुकमा में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या: बस्तर संभाग के सुकमा जिले के एकतल गांव में रविवार 15 सितंबर को जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पीट-पीट कर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पांच आरोपी गिरफ्तार: इस हत्याकांड के बाद सुकमा से बस्तर तक पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सलवम राजेश, सलवम हिड़मा, कारम सत्यम, कुंजाम मुकेश और पोड़ियम एंका शामिल है. कोंटा पुलिस के अलावा सुकमा के एसपी की निगाह भी इस केस पर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक हत्यारों ने जादू-टोना के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या: बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या गुरुवार 12 सितंबर को कर दी गई. इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आरोपियों ने मासूम बच्चे तक को नहीं छोड़ा. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि जादू टोना के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
4 लोगों की निर्मम हत्या: बलौदाबाजार के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. एक मासूम बच्चा सहित उनकी माता-पिता और दादी की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इन दोनों मामलों के अलावा भी प्रदेश में पहले सामूहिक हत्या के केस सामने आते रहते हैं. पुलिस ने समय रहते कई मामलों को सुलझा लिया. इन केसों में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई भी कर रही है. हालांकि लगातार सामूहिक हत्या होने से पुलिस महकमें के भी हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे मामलों को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है.