जयपुर: सावन की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मानसून अपने पूरे रंग में है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक प्रदेश पर बादलों की मेहरबानी कायम रहेगी. मौसम विभाग ने कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में अगले 48 को घंटे के दौरान कहीं-कहीं बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अंदेशा जाहिर किया है. विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
28 और 29 जुलाई को सरहदी इलाकों में भी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं 28 से लेकर 30 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस तरह से अगले 7 दिनों तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम, तो कई जगहों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगस्त के पहले हफ्ते में भी मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने के आसार दिख रहे हैं.
पढ़ें: पर्यटकों की बल्ले-बल्ले! माउंट आबू का मौसम हुआ सुहावना, पहाड़ों के बीच उतरे बादल
औसत के आसपास बारिश की स्थिति मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक प्रदेश में 175 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जोकि सामान्य से तीन प्रतिशत कम है और औसत आंकड़े के करीब है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 387 मिमी पानी बरसा है. यह सामान्य से करीब 54 फ़ीसदी ज़्यादा है, जबकि पाली जिले में बरसात के आंकड़ों की बात की जाए, तो यहां सबसे कम बारिश हुई है. आंकड़ों के मुताबिक पाली में 123 मिमी बारिश हुई है, जो की सामान्य से 36% कम है.
जयपुर में बारिश जारी: लगातार हो रही बारिश के बाद राजधानी जयपुर का मौसम भी सुहाना हो गया है. सुबह से राजधानी के आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी है. सुबह के समय हुई बरसात के बाद स्कूली बच्चों के साथ-साथ दफ्तरों की ओर रुख कर रहे लोगों को भी हल्की परेशानी का सामना करना पड़ा. बूंदाबांदी के बीच रेंग- रेंग कर चल रहे ट्रैफिक से भी आवाजाही पर असर देखा गया. जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात 8:30 बजे तक 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.