ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में कबाड़ व्यावसायी की दुकान और घर में इनकम टैक्स का छापा - Income Tax Raid In Muzaffarpur - INCOME TAX RAID IN MUZAFFARPUR

बिहार के मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी की गई. शहर के एक कबाड़ व्यावसायी की दुकान और घर में छापेमारी की गई है. आईटी की इस कार्रवाई से जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गई. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी
मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 9:30 AM IST

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स में एक कबाड़ दुकान में रेड की गई. इस दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा. टीम गुरुवार को पहुंची थी. करीब 7 घंटे तक रेड की गई. इस दौरान टीम दुकानदार के घर पर भी रेड की. घर के सदस्यों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. देर शाम तक छापेमारी होती रही.

मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स का छापाः मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर मारीपुर का है. जहां एक कबाड़ दुकान में इनकम टैक्स अधिकारियों ने घंटों छापेमारी की. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी. टीम कबाड़ दुकान में छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया. उसके बाद टीम ने दुकान से करीब एक किलोमीटर स्थित कबाड़ी दुकानदार के घर पर छापेमारी की है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः छापेमारी के दौरान किसी भी सदस्य को घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. चर्चा है की कुछ ही वर्ष के अंदर दुकानदार ने अकूत संपति अर्जित की है. जिसके संबंध में किसी ने इनकम टैक्स विभाग को गुप्त सूचना दे दी थी. हालांकि छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है.

शहर में चर्चा का विषयः इधर, शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना रहा. हर तरफ यही चर्चा होती रही कि कबाड़ी दुकानदार के घर और दुकान में छापेमारी की गई है जो हैरान करने वाला है. लोग चर्चा करते रहे कि कबाड़ से कितना कमा लिया जो इनकम टैक्स को आना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः लाखों का सोना लूटकर गया था वैष्णो देवी के दर्शन करने, मंदिर से निकलते ही पुलिस ने धर दबोचा - GOLD LOOT IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स में एक कबाड़ दुकान में रेड की गई. इस दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा. टीम गुरुवार को पहुंची थी. करीब 7 घंटे तक रेड की गई. इस दौरान टीम दुकानदार के घर पर भी रेड की. घर के सदस्यों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. देर शाम तक छापेमारी होती रही.

मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स का छापाः मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर मारीपुर का है. जहां एक कबाड़ दुकान में इनकम टैक्स अधिकारियों ने घंटों छापेमारी की. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी. टीम कबाड़ दुकान में छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया. उसके बाद टीम ने दुकान से करीब एक किलोमीटर स्थित कबाड़ी दुकानदार के घर पर छापेमारी की है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः छापेमारी के दौरान किसी भी सदस्य को घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. चर्चा है की कुछ ही वर्ष के अंदर दुकानदार ने अकूत संपति अर्जित की है. जिसके संबंध में किसी ने इनकम टैक्स विभाग को गुप्त सूचना दे दी थी. हालांकि छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है.

शहर में चर्चा का विषयः इधर, शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना रहा. हर तरफ यही चर्चा होती रही कि कबाड़ी दुकानदार के घर और दुकान में छापेमारी की गई है जो हैरान करने वाला है. लोग चर्चा करते रहे कि कबाड़ से कितना कमा लिया जो इनकम टैक्स को आना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः लाखों का सोना लूटकर गया था वैष्णो देवी के दर्शन करने, मंदिर से निकलते ही पुलिस ने धर दबोचा - GOLD LOOT IN MUZAFFARPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.