रामगढ़: जिला में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ मेन ब्रांच से पैसे निकाल कर जा रहे पिता पुत्री से छिनतई की घटना हुई है. पिता पुत्री बैंक से नब्बे हजार रुपए निकाल घर बनाने का सामान के लिए दुकानदार को रुपये देने जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके बिजुलिया फ्लाईओवर के पास पुत्री के हाथों से रुपये से भरा झोला छीनकर रांची की ओर फरार हो गए.
इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय बैंक के सीसीटीवी को खंगाल रही है. भुक्तभोगी मनीषा सिंह के अनुसार गुरुवार को वो अपने पिता कृष्ण सिंह के साथ बरकाकाना के हेहल जा रही थी. हेहल गांव में अपना घर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री के लिए यूनियन बैंक से रुपए निकालने पिता-पुत्री पहुंची थी. इसी दौरान इनके पीछे बैंक से ही दो युवक रेकी कर रहे थे. बैंक से पैसा निकालकर पिता पुत्री बिजुलिया में छड़ सीमेंट की दुकान में रुपए देने जा रहे थे. इसी दौरान फ्लाईओवर उतरने के दौरान ही बाइक पर सवार दोनों युवक पहुंचे और बाइक में रुपए से भरा बैग लेकर पीछे बैठी पुत्री के हाथों से झपट्टा मार लिया और झोला लेकर फरार हो गए. जबकि झोला का ऊपर का हिस्सा मनीषा के हाथों में रह गया. उस बैग में 90 हजार रुपया, चेक बुक में साइन किया हुआ कई चेक भी था.
इस घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गयी. पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ पुलिस को हुई रामगढ़ पुलिस भुक्तभोगी पिता पुत्री को लेकर बैंक पहुंचे. पुलिस की टीम ने बैक में लगे सीसीटीवी को खंगाला और दोनों की रेकी कर रहे युवकों की पहचान की जा रही है. इसको लेकर रामगढ़ थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है. भुक्तभोगी द्वारा पहचान की गई है फोटो के आधार पर जिले और आसपास के जिला के थाना क्षेत्र के प्रभारी को सीसीटीवी में कैद फोटो भेजा गया है ताकि अपराधी की पहचान हो सके.
इसे भी पढ़ें- स्नैचर की पब्लिक ने की धुनाई, लड़की को अकेला देख चाकू दिखा कर की थी छिनतई - Snatching in Ranchi
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में बाइक सवार उच्चकों का आतंकः दिनदहाड़े महिला व पुरुष के गले से उड़ाई सोने की चेन - Chain snatching