ETV Bharat / state

हरियाणा में फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम के तहत किसानों से मांगे आवेदन, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा - Crop Diversification Scheme - CROP DIVERSIFICATION SCHEME

Crop Diversification Scheme: हरियाणा सरकार ने जल संकट को देखते हुए एक विशेष योजना चलाई है. जिसका फायदा किसानों को होने वाला है. हरियाणा सरकार और कृषि विभाग के द्वारा अब किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्र कृषि विकास योजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम वर्ष 2024-25 के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ताकि वह यह आवेदन करके प्रोत्साहन राशि ले सके.

Crop Diversification Scheme
Crop Diversification Scheme (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 18, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 6:24 PM IST

कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही हैं. तो वहीं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है. योजनाओं को किसानों की धान की फसल रोपाई और अन्य फसलों को लगाने में पानी की बचत करने के उद्देश्य से चलाया गया है. क्योंकि हरियाणा में भूमिगत जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई ब्लॉक डार्क जोन में आ चुके हैं. ऐसे में पानी के संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार और कृषि विभाग के द्वारा अब किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्र कृषि विकास योजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम वर्ष 2024-25 के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ताकि वह यह आवेदन करके प्रोत्साहन राशि ले सके.

क्या है फसल विविधीकरण योजना: जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया फसल विविधीकरण को अपनाने का सरकार का उद्देश्य यह है कि पानी की बचत की जा सके. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम के तहत यह आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत जो किसान धान की फसल छोड़कर अन्य फसल लगता है, उनको प्रोत्साहन राशि दी जाती. इसमें कहीं फसलों को शामिल किया गया है. जिसमें अलग-अलग फसल लगाने पर सरकार और विभाग द्वारा अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के खाते में दी जाती है.

किस फसल पर कितनी प्रोत्साहन राशि: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन में करनाल किसानों के द्वारा अरहर, मूंग,उड़द, मक्का फसल की बिजाई की गई है. उन किसानों को फसल विविधीकरण के तहत विभाग के द्वारा पड़ोसन राशि दी जाती है. करनाल में जिस भी किसान ने मक्के की फसल की बिजाई की है. उसको प्रति एकड़ ₹2400 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे.

इसके साथ-साथ वैकल्पिक दाल वाली फसल जैसे अरहर,मूंग, उड़द फसल की बुवाई करने पर किसानों को विभाग की तरफ से प्रति एकड़ ₹3600 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि आगामी रबी सीजन के लिए जो किसान असली कारण कृषि वानिकी में गेहूं फसल की बुवाई करता है. उसको प्रति एकड़ ₹2000 प्रोत्साहन राशि दी. इसके साथ-साथ जो भी किसान भाई पावर स्प्रे पंप की खरीद करता है, उसको इस खरीद पर ₹3000 अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया: उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस किसान भाई ने फसल विविधीकरण को अपनाया है. इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह 31 अगस्त तक स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उनको कृषि विभाग की साइट www.agriharana.gov.in पर आवेदन करना होगा और अपना पंजीकरण करवाना होगा. यहां पर पंजीकरण होने के बाद इस योजना का लाभ ले सकता है.

आवेदन के बाद की प्रक्रिया: डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ देने के लिए किसानों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. किसान इसका लाभ लेने के लिए फसल चक्र को अपनाते हैं. उसमें एक किस को पांच एकड़ तक का लाभ दिया जाता है. आवेदन करने के बाद विभाग के द्वारा गठित कमेटी उनके भौतिक सत्यापन करता है. जहां पर उन्होंने अपनी फसल की बिजाई की है, वहां खेतों में जाकर उसकी जांच की जाती है. इसके बाद जो किसान सही पाए जाते हैं, उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से निर्धारित अनुदान राशि भेज दी जाती है.

टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क: डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि अगर किसान को आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 2117 पर संपर्क कर सकते हैं. या फिर जो उनके गांव में कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी या फिर उप मंडल कृषि अधिकारी या फिर अप कृषि निदेशक कार्यालय में जाकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गुजरात के राज्यपाल ने करनाल में लगाई किसानों की पाठशाला, आचार्य देवव्रत ने खेती के लिए प्राकृतिक मॉडल का दिया मंत्र - Haryana Natural Farming Model

ये भी पढ़ें: किसानों का बड़ा ऐलान, शंभू बॉर्डर खुलते ही जाएंगे दिल्ली, कल अंबाला SSP कार्यालय का करेंगे घेराव - farmers Big announcement

कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही हैं. तो वहीं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है. योजनाओं को किसानों की धान की फसल रोपाई और अन्य फसलों को लगाने में पानी की बचत करने के उद्देश्य से चलाया गया है. क्योंकि हरियाणा में भूमिगत जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई ब्लॉक डार्क जोन में आ चुके हैं. ऐसे में पानी के संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार और कृषि विभाग के द्वारा अब किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्र कृषि विकास योजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम वर्ष 2024-25 के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ताकि वह यह आवेदन करके प्रोत्साहन राशि ले सके.

क्या है फसल विविधीकरण योजना: जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया फसल विविधीकरण को अपनाने का सरकार का उद्देश्य यह है कि पानी की बचत की जा सके. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम के तहत यह आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत जो किसान धान की फसल छोड़कर अन्य फसल लगता है, उनको प्रोत्साहन राशि दी जाती. इसमें कहीं फसलों को शामिल किया गया है. जिसमें अलग-अलग फसल लगाने पर सरकार और विभाग द्वारा अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के खाते में दी जाती है.

किस फसल पर कितनी प्रोत्साहन राशि: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन में करनाल किसानों के द्वारा अरहर, मूंग,उड़द, मक्का फसल की बिजाई की गई है. उन किसानों को फसल विविधीकरण के तहत विभाग के द्वारा पड़ोसन राशि दी जाती है. करनाल में जिस भी किसान ने मक्के की फसल की बिजाई की है. उसको प्रति एकड़ ₹2400 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे.

इसके साथ-साथ वैकल्पिक दाल वाली फसल जैसे अरहर,मूंग, उड़द फसल की बुवाई करने पर किसानों को विभाग की तरफ से प्रति एकड़ ₹3600 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि आगामी रबी सीजन के लिए जो किसान असली कारण कृषि वानिकी में गेहूं फसल की बुवाई करता है. उसको प्रति एकड़ ₹2000 प्रोत्साहन राशि दी. इसके साथ-साथ जो भी किसान भाई पावर स्प्रे पंप की खरीद करता है, उसको इस खरीद पर ₹3000 अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया: उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस किसान भाई ने फसल विविधीकरण को अपनाया है. इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह 31 अगस्त तक स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उनको कृषि विभाग की साइट www.agriharana.gov.in पर आवेदन करना होगा और अपना पंजीकरण करवाना होगा. यहां पर पंजीकरण होने के बाद इस योजना का लाभ ले सकता है.

आवेदन के बाद की प्रक्रिया: डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ देने के लिए किसानों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. किसान इसका लाभ लेने के लिए फसल चक्र को अपनाते हैं. उसमें एक किस को पांच एकड़ तक का लाभ दिया जाता है. आवेदन करने के बाद विभाग के द्वारा गठित कमेटी उनके भौतिक सत्यापन करता है. जहां पर उन्होंने अपनी फसल की बिजाई की है, वहां खेतों में जाकर उसकी जांच की जाती है. इसके बाद जो किसान सही पाए जाते हैं, उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से निर्धारित अनुदान राशि भेज दी जाती है.

टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क: डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि अगर किसान को आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 2117 पर संपर्क कर सकते हैं. या फिर जो उनके गांव में कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी या फिर उप मंडल कृषि अधिकारी या फिर अप कृषि निदेशक कार्यालय में जाकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गुजरात के राज्यपाल ने करनाल में लगाई किसानों की पाठशाला, आचार्य देवव्रत ने खेती के लिए प्राकृतिक मॉडल का दिया मंत्र - Haryana Natural Farming Model

ये भी पढ़ें: किसानों का बड़ा ऐलान, शंभू बॉर्डर खुलते ही जाएंगे दिल्ली, कल अंबाला SSP कार्यालय का करेंगे घेराव - farmers Big announcement

Last Updated : Jul 18, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.