गया : बिहार के गया में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भाजपा और जदयू पर जमकर कटाक्ष किया है. एक ओर उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की वापसी नहीं होने की बात कही है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करते हुए कहा है कि 'इस बार जनता उन्हें माफ नहीं करेगी', क्योंकि उन्होंने जो किया है, उससे जनता काफी नाराज है. तारिक अनवर गया के टिकारी में अपने पार्टी के आयोजित संकल्प सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसमें काफी संख्या में दूसरे दलों के नेता कांग्रेस में शामिल हुए.
'लोकसभा चुनाव में 370 का दावा भाजपा की घबराहट' : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने गया में कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 सीटों का दावा कर रही है. वह उसकी घबराहट का परिचायक है. भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊपर रखने के लिए ऐसा कर भ्रमित कर रही है. यह स्पष्ट है की तीसरी बार भाजपा सत्ता में नहीं आ रही है. अब भाजपा से लोग ऊब चुके हैं. तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा से लोग ऊब चुके हैं. मोदी की तानाशाही से लोग परेशान हैं.
''सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. लोग समझ रहे हैं कि अब कांग्रेस ही ऐसा विकल्प है, जिससे समाज के सभी वर्गों का विकास संभव है. केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है. अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है, इसका कारण यह है कि मंत्रिमंडल में जगह चाहने वाले ज्यादा हैं. इसलिए विस्तार नहीं हो रहा है. इस बार जो नीतीश ने किया है, उसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.''- तारिक अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस
महागठबंधन की रैली में राहुल और खड़गे शामिल होंगे : वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि मिलन समारोह में सैकड़ों लोग आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. यह स्पष्ट है कि लोग अब अपना विकल्प कांग्रेस के रूप में देख रहे हैं. वहीं 3 मार्च को पटना में राजद की रैली पर कहा कि इस रैली को सफल बनाना है. 3 मार्च को पटना में होने वाली राजद की रैली में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे.
रैली से धार लाने की कोशिश : उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और एवं वामपंथी नेता शामिल होंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक चांद अली, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर आजमी बारीक, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह कार्यक्रम के संयोजक अजहर इमाम, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, प्रोफेसर विजय कुमार मिठ्ठू, जिला अध्यक्ष कांग्रेस डॉक्टर गगन मिश्रा. पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुमंत कुमार, युवा जिला अध्यक्ष विशाल कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण त्रिवेदी ने किया. गायक कलाकार ओम प्रकाश अकेला ने लोगों का मनोरंजन किया.
ये भी पढ़ें-