ETV Bharat / state

नए थाने का उद्घाटन: आईजीपी ओमप्रकाश मेघवाल बोले-पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति संतोषजनक होना जरूरी - NEW POLICE STATION INAUGURATED

डीडवाना कुचामन जिले के निम्बी जोधां में नवसृजित थाने का उद्घाटन रविवार को किया गया.

New Police station inaugurated
निम्बी जोधां में थाने का उद्घाटन (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिला के निम्बी जोधां में नवसृजित पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया. पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि पुलिस के पास सभी तरह के लोग आते हैं, उन सबकी सुनवाई होनी चाहिए. किसी को भी निराश नहीं लौटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों का सहयोग पुलिस को सदा से ही मिलता रहा है. आजादी से पहले भी लोग पुलिस का साथ देते थे और आज भी देते हैं. पुलिसकर्मियों का व्यवहार ही पुलिस की छवि का निर्धारण करता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है.

आईजीपी मेघवाल यहां निम्बी जोधां में नवसृजित पुलिस थाने के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों को साइबर अपराध से बचाव की सलाह देते हुए बताया कि आज पुलिस के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी है, इनमें साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या है. इसमें केवल एक क्लिक में लोगों की बरसों की कमाई साफ हो जाती है. मोबाइल की उपयोगिता है, तो उसके कारण समस्याएं भी पैदा हुई है. इस ओर पूरा ध्यान देना पुलिस का नया दायित्व बन गया है.

पढ़ें: जिला मुख्यालय को मिली महिला पुलिस थाना की सौगात, राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने फीता काट कर किया शुभारंभ

निम्बी जोधां पुलिस थाने का उद्घाटन: राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप नवसृजित जिला डीडवाना-कुचामन के अन्तर्गत पुलिस वृत लाडनूं में लाडनूं पुलिस थाने से अलग क्षेत्राधिकार निर्धारित करके नवगठित पुलिस थाना निम्बी जोधां का रविवार को उद्घाटन किया गया. इस थाने का संचालन ग्राम पंचायत निम्बी जोधां द्वारा उपलब्ध करवाए गए भवन में शुरू किया गया है. पुलिस थाने का उद्घाटन भवन पर फीता काट पर डीआईजी ओमप्रकाश सेन एवं स्वामी ज्ञानेश्वर महाराज ने किया. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद भी उनके साथ रहे.

पढ़ें: पुलिस थानों में मंदिर निर्माण पर रोक का आदेश हिंदू विरोधी, तुरंत लगाई जाए रोक: किरोड़ीलाल मीणा

यह रहेगा निम्बी जोधां थाने का क्षेत्राधिकार: लाडनूं पुलिस थाने से 29 ग्रामीण क्षेत्रों को हटाकर उन्हें निम्बी जोधां पुलिस थाने के अन्तर्गत रखा गया है. इस थाने के तहत आने वाले गांवों में निम्बी जोधां, रताऊ, सिलनवाद, खंगार, गेनाणा, खोखरी, मालगांव, सिकराली, सांडास, ढींगसरी, तिपनी, रोजा, खामियाद, नंदवाण, तीतरी, सींवा, धूड़ीला, हुडास, भरनावां, झरड़िया, निम्बी जोधां, टोकी, चंद्राई, मणूं, बल्दू, कोयल, बेड़, बादेड़, लुकास, ओड़ींट शामिल हैं.

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिला के निम्बी जोधां में नवसृजित पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया. पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि पुलिस के पास सभी तरह के लोग आते हैं, उन सबकी सुनवाई होनी चाहिए. किसी को भी निराश नहीं लौटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों का सहयोग पुलिस को सदा से ही मिलता रहा है. आजादी से पहले भी लोग पुलिस का साथ देते थे और आज भी देते हैं. पुलिसकर्मियों का व्यवहार ही पुलिस की छवि का निर्धारण करता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है.

आईजीपी मेघवाल यहां निम्बी जोधां में नवसृजित पुलिस थाने के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों को साइबर अपराध से बचाव की सलाह देते हुए बताया कि आज पुलिस के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी है, इनमें साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या है. इसमें केवल एक क्लिक में लोगों की बरसों की कमाई साफ हो जाती है. मोबाइल की उपयोगिता है, तो उसके कारण समस्याएं भी पैदा हुई है. इस ओर पूरा ध्यान देना पुलिस का नया दायित्व बन गया है.

पढ़ें: जिला मुख्यालय को मिली महिला पुलिस थाना की सौगात, राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने फीता काट कर किया शुभारंभ

निम्बी जोधां पुलिस थाने का उद्घाटन: राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप नवसृजित जिला डीडवाना-कुचामन के अन्तर्गत पुलिस वृत लाडनूं में लाडनूं पुलिस थाने से अलग क्षेत्राधिकार निर्धारित करके नवगठित पुलिस थाना निम्बी जोधां का रविवार को उद्घाटन किया गया. इस थाने का संचालन ग्राम पंचायत निम्बी जोधां द्वारा उपलब्ध करवाए गए भवन में शुरू किया गया है. पुलिस थाने का उद्घाटन भवन पर फीता काट पर डीआईजी ओमप्रकाश सेन एवं स्वामी ज्ञानेश्वर महाराज ने किया. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद भी उनके साथ रहे.

पढ़ें: पुलिस थानों में मंदिर निर्माण पर रोक का आदेश हिंदू विरोधी, तुरंत लगाई जाए रोक: किरोड़ीलाल मीणा

यह रहेगा निम्बी जोधां थाने का क्षेत्राधिकार: लाडनूं पुलिस थाने से 29 ग्रामीण क्षेत्रों को हटाकर उन्हें निम्बी जोधां पुलिस थाने के अन्तर्गत रखा गया है. इस थाने के तहत आने वाले गांवों में निम्बी जोधां, रताऊ, सिलनवाद, खंगार, गेनाणा, खोखरी, मालगांव, सिकराली, सांडास, ढींगसरी, तिपनी, रोजा, खामियाद, नंदवाण, तीतरी, सींवा, धूड़ीला, हुडास, भरनावां, झरड़िया, निम्बी जोधां, टोकी, चंद्राई, मणूं, बल्दू, कोयल, बेड़, बादेड़, लुकास, ओड़ींट शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.