नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग द्वारा दिल्ली प्रदेश की सोशल मीडिया की कमेटी का पुनर्गठन किया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग हिदायतुल्लाह की अध्यक्षता में 114 सदस्यों की कमेटी कांग्रेस पार्टी की आगामी लोक सभा चुनाव में पांच न्याय गारंटी के बारे में विस्तृत जानकारी पहुचाऐंगे. जिसका वायदा राहुल ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किया था.
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की सोशल मीडिया कमेटी के सदस्य लोकसभा चुनावों में संगठन को मजबूत करने के साथ साथ भाजपा के केन्द्र में 10 वर्षों के कुशासन और अस्तित्वहीन विकास कार्यों का भ्रम और झूठे प्रचार को कांग्रेस की सोशल मीडिया कमेटी के पदाधिकारी जनता का सामने उजागर करेंगे.
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के नेता अपना राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं - वीरेंद्र सचदेवा
चुनावों की घोषणा के बाद राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अप्रासंगिक मुद्दों को उछालने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं की निंदा की है. समाचारों में चर्चा है कि तेलंगाना नेता के. कविता ने शराब घोटाले की जांच में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ गवाही दी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ईडी की पूछताछ में केजरीवाल की भ्रष्टाचार गाथा उजागर होने के बाद आप नेतृत्व को भाजपा के सामने सवाल उठाने के बजाय दिल्लीवासियों के सवालों का जवाब देना चाहिए.
कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी आम आदमी पार्टी के नेता अपना राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं और फालतू मुद्दे उठा रहे हैं. आज सौरभ भारद्वाज को दिल्लीवासियों को बताना चाहिए कि यदि उनके दावे के अनुसार उनके खिलाफ शराब घोटाला और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप मनगढ़ंत हैं तो उनकी गिरफ्तारी के एक साल से अधिक समय बाद भी विभिन्न अदालतों ने आज सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका क्यों खारिज कर दी. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बेहतर होगा कि टीम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को गुमराह करने के बजाय अपने किये कुकर्मों का प्रायश्चित करे.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को मिले नोटिस पर गोपाल राय बोले- कानून में विश्वास है तो फैसले का इंतजार करे BJP