ETV Bharat / state

जोधपुर-जयपुर के बीच दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन पर हजारों करोड़ रुपए खर्चे, सफर का समय एक मिनट भी कम नहीं हुआ - NEW TIMETABLE OF RAILWAY

रेलवे की नई समय सारिणी में जयपुर व जोधपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के सफर की अवधि बढ़ा दी गई है.

New Timetable Of Railway
जयपुर व जोधपुर रेलवे स्टेशन (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2024, 7:10 PM IST

जोधपुर: जोधपुर से जयपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन दोनों हो चुके हैं, लेकिन ट्रेनों की नई समय सारिणी में जो समय दिया गया है, उसमें जोधपुर व जयपुर के बीच एक भी ट्रेन में यात्रियों को एक मिनट के समय की बचत भी होती हुई नहीं दिखाई दे रही. इसके उलट, मरुधर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन जोधपुर व जयपुर के बीच की दूरी तय करने में अब एक घंटे से अधिक का समय लेगी. यह स्थिति तब है, जब रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच 3 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च कर दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम किया है.

रेलवे एक जनवरी से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू कर रहा है. इसमें ट्रेनों में सफर का समय घटाने की बजाय बढ़ा दिया गया. हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि पूरे जोन में 60 से 70 ट्रेनों को स्पीडअप किया जा रहा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों में पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए वाटरिंग प्वाइंट पर समय बढ़ाया है.

पढ़ें: किसान आंदोलन : रेल यात्रा का है प्लान तो पहले देख लें स्टेटस, इन रूट पर ट्रेन कैंसिल

दरअसल, जोधपुर व जयपुर के बीच सड़क सम्पर्क बेहतर बनने से अब रेलवे से इसकी तुलना की जाने लगी है. दोनों शहरों के बीच ट्रेनों को सुगमता से चलाने, क्रॉसिंग में लगने वाले समय को बचाने के लिए डबल लाइन बिछाई गई. फुलेरा से डेगाना और डेगाना से राइकाबाग तक दो हिस्सों में इसी रुट पर विद्युतीकरण किया गया.

इसके बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसका उलटा. इस रुट पर सबसे कम हावड़ा सुपरफास्ट और रणथम्भौर एक्सप्रेस क्रमशः 4.40 व 4.45 घंटे का समय लेती है. नए टाइम टेबल में भी ये ट्रेनें इतने ही समय में दूरी तय करेंगी. वहीं, जोधपुर व जयपुर के बीच इंटरसिटी के रूप में चल रही एक्सप्रेस का सवा पांच घंटे के सफर भी रेलवे कम नहीं कर पाया. वंदे भारत एक्सप्रेस भी जोधपुर से पालनपुर तक का सफर तय करने में 10 मिनट ज्यादा लेगी.

इनकी रफ्तार हुई धीमी, अब देरी से आएंगी जोधपुर: रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर सफर का समय कम करने की जगह उसे बढ़ा दिया है. वाराणसी से जोधपुर आने वाली मरुधर एक्सप्रेस के सफर में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ोतरी केवल जयपुर व जोधपुर के बीच ही हुई है. यह ट्रेन शाम 5.30 बजे के स्थान पर 6.25 बजे आएगी. शालीमार एक्सप्रेस जोधपुर से जयपुर के बीच अभी 5 घंटे का समय लेती है. एक जनवरी से यह 5.55 घंटे लेगी. इसके अलावा तिरुचरापल्ली से आने वाली ट्रेन अब सुबह 5.40 बजे की जगह 6.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. जम्मूतवी रात 10.45 के स्थान पर 11.10 तो रानीखेत एक्सप्रेस शाम 4.35 की जगह शाम 5 बजे जोधपुर पहुंचेगी. सबसे ज्यादा देरी ट्रेन संख्या 15624 में होगी. कामाख्या से यह ट्रेन नए साल में रात 8.20 बजे की जगह रात 9 बजे जोधपुर पहुंचा करेगी. इनके अलावा भी कई ट्रेनों के जोधपुर पहुंचने के समय में 5 से 20 मिनट की देरी की गई है.

जोधपुर: जोधपुर से जयपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन दोनों हो चुके हैं, लेकिन ट्रेनों की नई समय सारिणी में जो समय दिया गया है, उसमें जोधपुर व जयपुर के बीच एक भी ट्रेन में यात्रियों को एक मिनट के समय की बचत भी होती हुई नहीं दिखाई दे रही. इसके उलट, मरुधर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन जोधपुर व जयपुर के बीच की दूरी तय करने में अब एक घंटे से अधिक का समय लेगी. यह स्थिति तब है, जब रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच 3 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च कर दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम किया है.

रेलवे एक जनवरी से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू कर रहा है. इसमें ट्रेनों में सफर का समय घटाने की बजाय बढ़ा दिया गया. हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि पूरे जोन में 60 से 70 ट्रेनों को स्पीडअप किया जा रहा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों में पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए वाटरिंग प्वाइंट पर समय बढ़ाया है.

पढ़ें: किसान आंदोलन : रेल यात्रा का है प्लान तो पहले देख लें स्टेटस, इन रूट पर ट्रेन कैंसिल

दरअसल, जोधपुर व जयपुर के बीच सड़क सम्पर्क बेहतर बनने से अब रेलवे से इसकी तुलना की जाने लगी है. दोनों शहरों के बीच ट्रेनों को सुगमता से चलाने, क्रॉसिंग में लगने वाले समय को बचाने के लिए डबल लाइन बिछाई गई. फुलेरा से डेगाना और डेगाना से राइकाबाग तक दो हिस्सों में इसी रुट पर विद्युतीकरण किया गया.

इसके बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसका उलटा. इस रुट पर सबसे कम हावड़ा सुपरफास्ट और रणथम्भौर एक्सप्रेस क्रमशः 4.40 व 4.45 घंटे का समय लेती है. नए टाइम टेबल में भी ये ट्रेनें इतने ही समय में दूरी तय करेंगी. वहीं, जोधपुर व जयपुर के बीच इंटरसिटी के रूप में चल रही एक्सप्रेस का सवा पांच घंटे के सफर भी रेलवे कम नहीं कर पाया. वंदे भारत एक्सप्रेस भी जोधपुर से पालनपुर तक का सफर तय करने में 10 मिनट ज्यादा लेगी.

इनकी रफ्तार हुई धीमी, अब देरी से आएंगी जोधपुर: रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर सफर का समय कम करने की जगह उसे बढ़ा दिया है. वाराणसी से जोधपुर आने वाली मरुधर एक्सप्रेस के सफर में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ोतरी केवल जयपुर व जोधपुर के बीच ही हुई है. यह ट्रेन शाम 5.30 बजे के स्थान पर 6.25 बजे आएगी. शालीमार एक्सप्रेस जोधपुर से जयपुर के बीच अभी 5 घंटे का समय लेती है. एक जनवरी से यह 5.55 घंटे लेगी. इसके अलावा तिरुचरापल्ली से आने वाली ट्रेन अब सुबह 5.40 बजे की जगह 6.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. जम्मूतवी रात 10.45 के स्थान पर 11.10 तो रानीखेत एक्सप्रेस शाम 4.35 की जगह शाम 5 बजे जोधपुर पहुंचेगी. सबसे ज्यादा देरी ट्रेन संख्या 15624 में होगी. कामाख्या से यह ट्रेन नए साल में रात 8.20 बजे की जगह रात 9 बजे जोधपुर पहुंचा करेगी. इनके अलावा भी कई ट्रेनों के जोधपुर पहुंचने के समय में 5 से 20 मिनट की देरी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.