ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला, मजहब और जाति के आधार पर देश को बांटने का लगाया आरोप

श्रीगंगानगर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

गजेंद्र सिंह का कांग्रेस पर हमला
गजेंद्र सिंह का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat Sri ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 6:04 PM IST

श्रीगंगानगर : केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने श्रीगंगानगर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शेखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश को विभाजनकारी नीतियों के जरिए बांटने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से देश में विकास की राजनीति ने गति पकड़ी है. मंगलवार को गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया श्रीगंगानगर में पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ की शोक सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे और उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अब विकास के रास्ते पर है.

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat Sri ganganagar)

देश में विकास की राजनीति का दौर: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी अपने शुरुआती समय से ही देश को मजहब, जाति, भाषा और आर्थिक स्तर पर विभाजित करती आई है. उन्होंने कहा कि आजादी के समय मजहब के आधार पर देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया और फिर भाषा और वर्ग के नाम पर देश में भेदभाव की राजनीति की गई. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद से यह विभाजनकारी राजनीति समाप्त हो गई और देश में अब विकास की राजनीति हो रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विजय ने जनता के विश्वास को मजबूत किया है, जबकि महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार ने विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है.

इसे भी पढे़ं- शेखावत की गहलोत को नसीहत, बोले- अंगुली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके - Shekhawat Attack On Gehlot

कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति के क्षेत्र में उनकी समझ अभी अपरिपक्व है. पूनिया ने भगवा रंग का महत्व बताते हुए कहा कि यह रंग किसी खास समुदाय का नहीं, बल्कि भारत की पहचान का प्रतीक है. बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर, पूर्व सांसद निहालचंद, पूर्व विधायक बलवीर लूथरा समेत कई वरिष्ठ नेता भी श्रीगंगानगर में गुरजंट सिंह बराड़ की शोक सभा में शामिल हुए. शेखावत ने गुरजंट सिंह बराड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन किसानों और आमजन की सेवा में समर्पित किया था.

श्रीगंगानगर : केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने श्रीगंगानगर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शेखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश को विभाजनकारी नीतियों के जरिए बांटने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से देश में विकास की राजनीति ने गति पकड़ी है. मंगलवार को गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया श्रीगंगानगर में पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ की शोक सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे और उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अब विकास के रास्ते पर है.

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat Sri ganganagar)

देश में विकास की राजनीति का दौर: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी अपने शुरुआती समय से ही देश को मजहब, जाति, भाषा और आर्थिक स्तर पर विभाजित करती आई है. उन्होंने कहा कि आजादी के समय मजहब के आधार पर देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया और फिर भाषा और वर्ग के नाम पर देश में भेदभाव की राजनीति की गई. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद से यह विभाजनकारी राजनीति समाप्त हो गई और देश में अब विकास की राजनीति हो रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विजय ने जनता के विश्वास को मजबूत किया है, जबकि महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार ने विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है.

इसे भी पढे़ं- शेखावत की गहलोत को नसीहत, बोले- अंगुली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके - Shekhawat Attack On Gehlot

कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति के क्षेत्र में उनकी समझ अभी अपरिपक्व है. पूनिया ने भगवा रंग का महत्व बताते हुए कहा कि यह रंग किसी खास समुदाय का नहीं, बल्कि भारत की पहचान का प्रतीक है. बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर, पूर्व सांसद निहालचंद, पूर्व विधायक बलवीर लूथरा समेत कई वरिष्ठ नेता भी श्रीगंगानगर में गुरजंट सिंह बराड़ की शोक सभा में शामिल हुए. शेखावत ने गुरजंट सिंह बराड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन किसानों और आमजन की सेवा में समर्पित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.