ETV Bharat / state

सीतापुर में थाने से निकलकर ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंदा, मौत - constable died in accident - CONSTABLE DIED IN ACCIDENT

सीतापुर में तेज रफ्तार डीसीएम ने कमलापुर थाने में तैनात सिपाही को रौंद (Constable Died in Accident) दिया. दुर्घटना में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. सिपाही थाने से निकलकर ड्यूटी पर जा रहा था.

सिपाही दीपांशु यादव.
सिपाही दीपांशु यादव. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 2:27 PM IST

सीतापुर : कमलापुर थाने में तैनात सिपाही दीपांशु यादव देर रात सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गए. सड़क पार करते समय दीपांशु को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंदा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी बाहर आए और डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया. सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस अधिकारियों ने दीपांशु के परिजनों को सूचना दे दी है.

थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार कमलापुर थाने पर तैनात सुल्तानपुर जनपद के त्रिलोकीपुर निवासी आरक्षी दीपांशु यादव की तैनाती थी. बुधवार रात वह ड्यूटी के लिए थाने से निकला था. इसी दौरान थाने के ठीक सामने तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. उधर, हादसे में सिपाही की मौत की खबर मिलने पर एसपी चक्रेश मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सड़क पर चलते जरूरी सावधानियां : यातायात विभाग ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम कायदे तय किए हैं. ये नियम कायदे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालाें के लिए भी हैं. सड़क पर चलते समय हमेशा बायीं ओर चलना चाहिए. सड़क पर लगे यातायात चिह्नों के निर्देशानुसार चलना चाहिए. सड़क पार करने में पूरी सावधानी रखनी चाहिए तथा जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना चाहिए.

सीतापुर : कमलापुर थाने में तैनात सिपाही दीपांशु यादव देर रात सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गए. सड़क पार करते समय दीपांशु को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंदा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी बाहर आए और डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया. सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस अधिकारियों ने दीपांशु के परिजनों को सूचना दे दी है.

थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार कमलापुर थाने पर तैनात सुल्तानपुर जनपद के त्रिलोकीपुर निवासी आरक्षी दीपांशु यादव की तैनाती थी. बुधवार रात वह ड्यूटी के लिए थाने से निकला था. इसी दौरान थाने के ठीक सामने तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. उधर, हादसे में सिपाही की मौत की खबर मिलने पर एसपी चक्रेश मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सड़क पर चलते जरूरी सावधानियां : यातायात विभाग ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम कायदे तय किए हैं. ये नियम कायदे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालाें के लिए भी हैं. सड़क पर चलते समय हमेशा बायीं ओर चलना चाहिए. सड़क पर लगे यातायात चिह्नों के निर्देशानुसार चलना चाहिए. सड़क पार करने में पूरी सावधानी रखनी चाहिए तथा जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : बाइक सवार सिपाही को कंटेनर ने रौंदा, मौत

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा: ट्रक की टक्कर से सिपाही की मौत, क्षेत्राधिकारी घायल

Last Updated : Sep 5, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.