सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 484 कार्टन जब्त किए हैं, जिसकी कीमत करीबन 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है. सूचना के बाद कोतवाली थाने के सामने नाकाबंदी करवाई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका और तलाशी ली. पुलिस को ट्रक में से अवैध अंग्रेजी शराब के 484 कार्टन मिले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक श्रवण जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रक में बड़े ही शातिराना अंदाज से शराब को ले जाया जा रहा था. मिल्क प्रोसेसिंग मशीन के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब के 484 कार्टन छुपा कर रखे हुए थे. पुलिस ने ट्रक सहित अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है.
कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में गुजरात से 7 माह की सजा काट कर जमानत पर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गुजरात में यह शराब कहां सप्लाई होनी थी.