ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- नीतीश कुमार अच्छे इंसान, सीट बंटवारे का इंडिया गठबंधन को नहीं मिलेगा कोई फायदा - इंडिया गठबंधन भाजपा

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh Nitish Kumar) सोमवार को संभल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे संभल.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे संभल.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 9:34 AM IST

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे संभल.

संभल : बिहार की राजनीति में हुए उलटफेर और सीएम नीतीश कुमार को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाए हुए हैं. वहीं भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना की. उन्हें अच्छा इंसान बताया. कहा कि भाजपा अच्छे लोगों की कद्र करती है. मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी बयान दिया.

कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को संभल जिले के बहजोई पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन के यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सीटों का कितना ही बंटवारा कर लें लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता ने पूरी तरह से निर्णय ले लिया है और वह भाजपा के साथ है.

मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता पूरी तरह से सुरक्षित है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें भाजपा के खाते में जाएगी कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह अच्छे इंसान हैं. अच्छे लोगों को भाजपा अपने साथ रखती है. नीतीश कुमार ने देर से ही सही लेकिन अच्छा फैसला लिया. नीतीश कुमार के इस निर्णय को भारतीय जनता पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. भाजपा एक समुद्र है और समुद्र में नदियों की जो धाराएं मिलती हैं वह भी समुद्र ही कहलाती हैं. अब नीतीश कुमार समुद्र में मिल गए हैं. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है.

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर इमाम के खिलाफ फतवा जारी, फोन पर मिल रहीं धमकियां

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे संभल.

संभल : बिहार की राजनीति में हुए उलटफेर और सीएम नीतीश कुमार को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाए हुए हैं. वहीं भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना की. उन्हें अच्छा इंसान बताया. कहा कि भाजपा अच्छे लोगों की कद्र करती है. मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी बयान दिया.

कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को संभल जिले के बहजोई पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन के यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सीटों का कितना ही बंटवारा कर लें लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता ने पूरी तरह से निर्णय ले लिया है और वह भाजपा के साथ है.

मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता पूरी तरह से सुरक्षित है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें भाजपा के खाते में जाएगी कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह अच्छे इंसान हैं. अच्छे लोगों को भाजपा अपने साथ रखती है. नीतीश कुमार ने देर से ही सही लेकिन अच्छा फैसला लिया. नीतीश कुमार के इस निर्णय को भारतीय जनता पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. भाजपा एक समुद्र है और समुद्र में नदियों की जो धाराएं मिलती हैं वह भी समुद्र ही कहलाती हैं. अब नीतीश कुमार समुद्र में मिल गए हैं. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है.

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर इमाम के खिलाफ फतवा जारी, फोन पर मिल रहीं धमकियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.