श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में शनिवार रात को नशे में धुत एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू किया जा सका. राजीव चौक पर वह रात को हाथ में तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया. हालांकि अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
एएसआई धर्मवीर ने बताया ने बताया कि शनिवार को मध्यरात्रि में शहर के राजीव चौक पर पहुंचकर एक व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा था. उसने नशा किया हुआ था. इस दौरान उसने रास्ते में आने-जाने वाले वाहनों और लोगों पर तलवार से हमला करने की भी कोशिश की. पास ही धानमंडी में काम कर रहे मजदूरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया.
उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग की एफआरटी की गाड़ी और सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उसने हमला करने की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू किया. इस दौरान उसे चोट भी लगी. इस पर सरकारी अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज करवाया गया. एएसआई धर्मवीर ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में मृत महिला के शव को बीच रास्ते में रख लगाया जाम, परिजनों ने रखी ये मांगें - Road blocked in protest